Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !

Sam Bahadur Box Office Collection: विक्की कौशल की मूवी सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है । इस फिल्म के बारे में काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी । जब से विक्की कौशल का पहले लुक जारी हुआ था तब से इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी ।

इस फिल्म का चर्चा में रहने के कई वजह है उनमें से एक वजह रणबीर कपूर की एनिमल मूवी के साथ सीधा-सीधा clash करना है । यह दोनों फिल्में एक साथ ही सिनेमा घर में रिलीज हुई है । एनिमल मूवी इस समय दमदार कलेक्शन कर रही है ।

हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में विकी कौशल ने अपने ही दो फिल्मों की पहले दिन की कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Hindi
Sam Bahadur Box Office Collection Hindi

Sam Bahadur Box Office Collection Day 18

आर्य मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक करोड रुपए कमा सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 17

विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर का आज बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन है । सैम बहादुर आज बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 3 करोड रुपए की कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 16

16 वे दिन सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1 करोड रुपए की कमाई कर सकती है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 15

सैम बहादुर आज बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1 करोड रुपए की कमाई कर सकती है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 14

एक रिपोर्ट के मुताबिक सैम बहादुर आज बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1.7 करोड रुपए की कमाई कर सकती है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 13

बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर फिल्म का आज 13वां दिन है । एक रिपोर्ट के मुताबिक आज यह फिल्म तकरीबन 2.25 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 12

बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर फिल्म का आज 12वां दिन है । एक रिपोर्ट के मुताबिक आज यह फिल्म तकरीबन 2.41 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 11

आज Sam Bahadur Movie का बॉक्स ऑफिस पर 11वां दिन है । विकी कौशल की यह मूवी आज लगभग 2 करोड रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 10

आज सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस पर दसवां दिन है । आज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड रुपए की कमाई कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9

आज सैम बहादुर मूवी ने 7.57 करोड रुपए का कलेक्शन किया है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 8

सैम बहादुर एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है । सैम बहादुर का आज बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन है । आज यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 2.5 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7

सैम बहादुर का आज बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन है । आज यह फिल्म तकरीबन 3.03 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 6

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ क्लैश के बावजदू ‘सैम बहादुर’ को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है और यह अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।

6ठे दिन तक आते-आते फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 3.27 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का टोटल कलेक्शन 33.9 करोड़ हो चूका है।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 5

Sam Bahadur ने बीते चार दिनों में अच्छी कमाई की है । पांचवें दिन Sam Bahadur फिल्म 3.5 करोड रुपए की कमाई कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 4

Sam Bahadur का आज बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन है । एक्सपोर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि आज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹3.5 करोड रुपए की कमाई कर सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 3

आज Sam Bahadur का Box Office तीसरा दिन है । अभी सुबह के 9:00 बजे तक इस फिल्म ने तकरीबन 0.71 करोड रुपए की कमाई कर ली है । अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आज रात तक तकरीबन 10 करोड रुपए की कमाई कर लेगी ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने दूसरे दिन तकरीबन 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 1

विकी कौशल की इस फिल्म का एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक थी और इसी के दम पर फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की । एक रिपोर्ट के मुताबिक से बहादुर ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड रुपए के कलेक्शन किए हैं ।

विक्की के करियर में टॉप ओपनिंग कलेक्शन

‘सैम बहादुर’ का ओपनिंग कलेक्शन विकी के करियर में दूसरे नंबर पर रहेगा क्योंकि पहले नंबर पर URI है । URI विकी कौशल के करियर में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म है । इसने पहले दिन तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ।

इसके अलावा विक्की की फिल्म राजी ने 7.5 करोड रुपए की ओपनिंग की थी हालांकि विकी इसमें लीड रोल में नहीं थे । लीड रोल में ‘जरा हटके जरा बचके’ विक्की की दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसने पहले दिन 5.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया था ।

‘सैम बहादुर’ में विकी के दमदार अभिनय की बहुत प्रशंसा हो रही है, इस फिल्म को जनता का काफी प्यार मिल रहा है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Total

DayIndia Net Collection
Day 17 करोड रुपए
Day 29 करोड रुपए
Day 310.30 करोड रुपए
Day 43.5 करोड रुपए
Day 53.5 करोड रुपए
Day 63.27 करोड रुपए
Day 73.03 करोड रुपए
Day 82.5 करोड रुपए
Day 97.57 करोड
Day 102 करोड
Day 112 करोड
Day 122.41 करोड
Day 132.25 करोड
Day 141.7 करोड
Day 151 करोड
Day 161 करोड
Day 173 करोड
Total

Sam Bahadur Movie Story

इस फिल्म की कहानी भारतीय सेवा के लीजेंड में से एक, पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है । इस फिल्म में सैम मानेकशॉ के जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं को दिखाया जाएगा । इस फिल्म में आपको विकी कौशल का दमदार एक्टिंग देखने को मिल जाएगा ।

Sam Bahadur Movie Budget

इस फिल्म को बनाने के लिए एक्टर्स और मार्क्स ने काफी मेहनत की है । अगर बात करें इस फिल्म की लागत की तो Sam Bahadur Movie Budget तकरीबन 55 करोड रुपए हैं । यह एक मीडियम बजट की फिल्म है ।

अगर यह फिल्म चल गई तो एक हफ्ते के भीतर इतना कलेक्शन तो आराम से ही कर सकती हैं । अब देखना यह है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आती है या फिर नहीं । हालांकि इससे पहले भी विक्की कौशल ने आर्मी पर आधारित फिल्म में अभिनय किया है ।

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था ।

Sam Bahadur Movie Cast

अगर बात करें Sam Bahadur Movie Cast की तो इस मूवी में Vicky Kaushal लीड रोल में है, जो Field Marshal Sam Manekshaw का किरदार निभा रहे हैं । इस फिल्म में Sam Manekshaw के पत्नी का किरदार Sanya Malhotra ने निभाया है ।

इसके अलावा Fatima Sana Shaikh ने Indira Gandhi का, Neeraj Kabi ने Jawaharlal Nehru का किरदार निभाया है ।

Actor/ActressRole
Vicky KaushalField Marshal Sam Manekshaw
Sanya MalhotraSilloo Manekshaw (Sam’s wife)
Fatima Sana ShaikhIndira Gandhi
Neeraj KabiJawaharlal Nehru
Edward SonnenblickLord Mountbatten
Govind NamdevSardar Vallabh Bhai Patel
Mohammed Zeeshan AyyubYahya Khan
Naiyo IshidaArmy General
Jaskaran Singh GandhiSepoy Mehar Singh
Bobby AroraMajor O. S. Kalkat
Rajiv KachrooHormusji Manekshaw
Ed RobinsonLt. D.A.D. Eykyn
Jeffrey GoldbergHenry Kissinger
Krishnakant Singh BundelaSubedar Gurbaksh Singh

Sam Bahadur Movie Director

Sam Bahadur Movie Director Meghana Guljar

Sam Bahadur Movie को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है । यह यह तलवार और राजी जैसे गजब के फिल्मों को निर्देशित कर चुकी है । राजीव फिल्म के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुका है ।

Sam Bahadur VS Animal

विकी कौशल की Sam Bahadur और रणबीर कपूर की Animal एक साथ ही सिनेमा घरों में रिलीज हुई है । दोनों ही एक से बढ़कर एक कलाकार हैं हालांकि दोनों फिल्में अलग-अलग विषयों पर बनाई गई है ।दोनों फिल्मों की कहानी एक दूसरे से काफी अलग है ।

इतना ही नहीं इन दोनों फिल्मों का बजट में भी काफी अंतर है । जहां Sam Bahadur 55 करोड रुपए की लागत में बना है वही एनिमल 100 करोड़ की लागत में बना है ।

FAQs About Sam Bahadur Movie Collection

Sam Bahadur कब रिलीज होगी?

Sam Bahadur 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी ।

क्या Sam Bahadur एक बायोपिक है?

हां, Sam Bahadur, Field Marshal Sam Manekshaw की बायोपिक है ।

Sam Bahadur Box Office Collection कितना है?

Sam Bahadur ने 2 दिन में 7 करोड रुपए कमाए हैं ।

Sam Bahadur OTT पर कब रिलीज होगी?

अभी इसकी कोई सूचना नहीं मिली है ।

इन्हें भी पढ़ें:-

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी करने वाली हैं दयाबेन (दिशा वकानी)

Animal Box Office Collection: रिलीज होते ही बरसे 61 करोड़

Kartik Aaryan Net Worth: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश