Animal Box Office Collection in Hindi: रणबीर कपूर और बेबी देओल की फिल्म Animal 1 दिसंबर 2023 को सिनेमा हॉल में रिलीज हो चुकी है । इस फिल्म ने इंडिया में पहले दिन ₹61 Crores की कमाई की और वही बात करें Worldwide की तो इसने ₹100 Crores की कमाई करि है ।
एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है । अगर बात करें इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो 7.5 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे ।
इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल जाएंगे । इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में है वही रश्मिका उनकी पत्नी का किरदार निभा रही है । अनिल कपूर ने इस मूवी में रणबीर के पिता की भूमिका अदा की है । बॉबी देओल ने जो एक्टिंग इस मूवी में की है उसके लिए लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं ।
चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि एनिमल मूवी ने Box Office पर क्या तहलका मचाया हुआ है और इस फिल्म ने किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।
Animal Box Office Collection Day 17
रणबीर कपूर की एनिमल मूवी आज बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 16
16वें दिन रणबीर कपूर की एनिमल 5 करोड रुपए कमा सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 15
एनिमल मूवी अपने 15 वे दिन, बॉक्स ऑफिस पर करीबन 7.75 करोड रुपए की कमाई कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 14
एक रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल मूवी आज बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 8.56 करोड रुपए के आसपास कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 13
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल फिल्म का आज 13वां दिन है । एक रिपोर्ट के मुताबिक आज यह फिल्म तकरीबन 10 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 12
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल फिल्म का आज 12वां दिन है । एक रिपोर्ट के मुताबिक आज यह फिल्म तकरीबन 13.32 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 11
एक रिपोर्ट के मुताबिक आज यह मूवी 13.4 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 10
आज एनिमल मूवी का बॉक्स ऑफिस पर दसवां दिन है । आज यह मूवी ₹ 37.31 Cr रुपए का बिजनेस कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 9
आज एनिमल मूवी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन ₹ 38.34 Cr का कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 8
रणबीर कपूर के एनिमल मूवी का आज बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन है । एक रिपोर्ट के मुताबिक आज या फिल्म तकरीबन 23.34 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है
Animal Box Office Collection Day 7
एनिमल मूवी जब से रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है । आज इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन है और आज यह मूवी टोटल 25.1 करोड रुपए की कलेक्शन कर सकती है ।
Animal Box Office Collection Day 6
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन भी अब तक 29.61 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 293.78 करोड़ हो गया है.
Animal Box Office Collection Day 5
आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एनिमल फिल्म का पांचवा दिन है। पिछले चार दिनों में फिल्म ने काफी अच्छी खासी कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म आज 37.47 करोड़ के आस पास का कलेक्शन कर सकती है।
Animal Box Office Collection Day 4
अनुमान लगाया जा रहा है कि एनिमल मूवी अपने चौथे दिन तकरीबन 52 करोड रुपए का कलेक्शन कर लेगी
Animal Box Office Collection Day 3
बॉक्स ऑफिस पर Animal Movie का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । सिनेमा हॉल में आज इस फिल्म का तीसरा दिन है और इसमें आज सुबह के 9:00 बजे तक तकरीबन 6 करोड रुपए कमा लिए हैं । आज के रिपोर्ट के अनुसार एनिमल मूवी आज बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 करोड रुपए का कलेक्शन कर लेगी ।
Animal Box Office Collection Day 2
एनिमल ने आज दोपहर यानी 2 दिसंबर 2023 तक 18.96 करोड़ की कमाई कर ली है । इसके बावजूद आज रात तक के सभी शोज हाउस फुल है । जब रात में सही आंकड़े आएंगे तब उम्मीद है कि एनिमल दूसरे दिन तकरीबन 25 करोड रुपए कमा लेगी ।
दूसरे दिन एनिमल मूवी ने इंडिया में 67 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड 124 करोड रुपए कमाए हैं ।
Animal Box Office Collection Day 1
संदीप रेडी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल मूवी के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा सातवें आसमान पर पहुंच गई थी । एनिमल ने ओपनिंग डे के लिए 33.97 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग की थी ।
Animal Movie day 1 Box Office Collection का आंकड़ा भी आ चुका है । अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार एनिमल फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही इंडिया में 61 करोड रुपए और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की है ।
एनिमल फिल्म ने हिंदी लैंग्वेज में 50 करोड़ की कमाई की है जबकि तेलुगु में इस फिल्म का कलेक्शन 10 करोड रुपए है । अगर वही बात करें तमिल की तो इस फिल्म ने 0.4 करोड रुपए कमाए हैं । फिल्म ने कन्नड़ में 0.09 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ की कमाई की है ।
वर्ल्डवाइड एनिमल की ओपनिंग हंड्रेड करोड़ रुपये रही है ।
Animal Day-wise Box Office Collection
Days | India Net Collection |
Day 1 | ₹61 Crores |
Day 2 | ₹67 Crores |
Day 3 | ₹71.7 Crores |
Day 4 | ₹43.96 Crores |
Day 5 | ₹34.47 Crores |
Day 6 | ₹29.61 Crores |
Day 7 | ₹25.1 Crores |
Day 8 | ₹23.34 Crores |
Day 9 | ₹38.34 Crores |
Day 10 | ₹37.31 Crores |
Day 11 | ₹13.4 Crores |
Day 12 | ₹13.32 Crores |
Day 13 | ₹10 Crores |
Day 14 | ₹8.56 Crores |
Day 15 | ₹7.75 Crores |
Day 16 | ₹5 Crores |
Day 17 | ₹10 Crores |
Animal Movie cast
इस मूवी में एक से बढ़कर एक टॉप क्लास के एक्टर्स ने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं । अगर बात करें Animal Movie cast की, तो लीड रोड में रणबीर कपूर और सपोर्टिंग रोल में अनिल कपूर, बाबी देओल जैसे दिग्गज अभिनेता देखने को मिल जाएंगे ।
Actor | Character |
Ranbir Kapoor | Arjan Vailly Singh |
Anil Kapoor | Balbir Singh |
Bobby Deol | (Character name not provided) |
Rashmika Mandanna | Geetanjali “Geeta” Singh |
Tripti Dimri | (Character name not provided) |
Saurabh Sachdeva | Ex-Convict |
Shakti Kapoor | (Character name not provided) |
Prem Chopra | (Character name not provided) |
Suresh Oberoi | (Character name not provided) |
Fahim Fazli | Khan |
Shafina Shah | Younger Wife |
Siddhant Karnick | (Character name not provided) |
Saurabh Sachdeva | (Character name not provided) |
Maganti Srinath | Karthik, Geetanjali’s brother |
Animal Movie Budget
इस फिल्म में जो एक्टर कम कर रहे हैं वह काफी महंगे एक्टर की कैटेगरी में आते हैं और उनकी फीस भी दमदार ही होती है । एक रिपोर्ट के मुताबिक Animal Movie का Budget तकरीबन 100 करोड रुपए हैं । जिस तरह से इस इस फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ की कमाई की है । उसको देखकर या लगता है कि यह फिल्म बहुत जल्द ही अपने बजट को Animal Box Office Collection से रिकवर कर लेगी ।
Animal Movie Director
Animal Movie को संदीप रेड्डी वांगा ने Direct किया है । वांगा ने अपनी फिल्म स्टोरी लिखने और निर्देशन की शुरुआत साल 2017 में शुरू की थी । 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था । एक दिलचस्प बात या भी है कि कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है और इस फिल्म को भी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था
Animal Movie Trailer
Animal vs Sam Bahadur
Box Office पर एक ही दिन दो दिग्गज एक्टर्स की फिल्में टकरा रही हैं । अब देखना यह है कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है । या फिर हो सकता है कि यह दोनों फिल्में ही दर्शकों को काफी पसंद आए क्योंकि यह दोनों फिल्में ही अलग-अलग विषयों पर बनी हुई है ।
आपको क्या लगता है क्या एनिमल श्याम बहादुर को टक्कर दे पाएगी ।
मेरा या पोस्ट Animal Box Office Collection in Hindi पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद ।
इन्हें भी पढ़ें-