Kartik Aaryan Net Worth: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Kartik Aaryan Net Worth: आज के समय कार्तिक आर्यन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है । इन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इस बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है । ग्वालियर में जन्मे का कार्तिक आर्यन इस इंडस्ट्री में लगभग 12 साल से कम कर रहे हैं और इस 12 साल में उन्होंने इतनी दौलत कमा ली है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे ।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Kartik Aaryan Net Worth और उनके कर कलेक्शन ( Kartik Aaryan Car Collection) के बारे में बताएंगे ।

Kartik Aaryan की बॉलीवुड में एंट्री

Kartik Aaryan Net Worth hindi
Kartik Aaryan Net Worth hindi

कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम “प्यार का पंचनामा” फिल्म से रखा था । उन्होंने इस हिंदी सिनेमा के जगत में बिना किसी गॉडफादर के दम पर एंट्री की थी, उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में अपना एक अलग ही जगह बना लिया है ।

कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के टॉप हीरो के लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं । साल 2022 कार्तिक आर्यन की जिंदगी का एक सबसे मजेदार साल है, क्योंकि इस साल उनकी फिल्म “भूल भुलैया 2” रिलीज हुई थी । जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार के लिस्ट में शामिल कर दिया ।

कार्तिक आर्यन ने कई तरह के फिल्में की हैं और उन फिल्मों के किरदार में अपने दमदार एक्टिंग के जारी जान डाल देते हैं ।

Kartik Aaryan Movies List

कार्तिक आर्यन ने अपने 12 साल के इस बॉलीवुड के सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं । जिसमें ‘ धमाका’, ‘ पति-पत्नी और वह’, लुका छुपी, और पिछले साल रिलीज हुई भूल भुलैया 2 है । इन फिल्मों ने कार्तिक आर्यन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर तवा तोड़ कमाई की ।

तो आईए देखते हैं कि इनके अलावा कार्तिक आर्यन ने और किन-किन मूवीस में काम किया है ।

S.NMovie Nameरिलीज डेट
1प्यार का पंचनामा2011
2Akaash Vani2013
3Kaanchi: The Unbreakable2014
4प्यार का पंचनामा 22015
5Silvat2016
6Guest in Landon2017
7Sonu ke titu ki sweety2018
8Luka chuppi2019
9Pati Patni or woh2019
10Love Aaj Kal2020
11Dhamaka2021
12Bhool Bhulaiya 22022
13Freddy2022
14Shehzada2023
15Tu jhoothi main makkar2023
16Satyaprem ki katha2023
17Chandu Champion2024
Kartik Aaryan Movie Lists in Hindi

Kartik Aaryan Net Worth

कार्तिक आर्यन को हिंदी फिल्म सिनेमा में काम करते 12 साल हो चुके हैं । इस 12 साल में उन्होंने इतनी दौलत कमाई है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा । भले ही कार्तिक आर्यन Forbs की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में अपनी जगह बन चुके हैं । लेकिन एक समय ऐसा था जब कार्तिक आर्यन इन सारे चीजों के बारे में सिर्फ सोच ही सकते थे ।

आज के समय में कार्तिक आर्यन वर्सोवा के जीस घर में रह रहे हैं, कभी वह उस घर में अपने चार-पांच दोस्तों के साथ किराए पर रहा करते थे । हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने इस घर को साल 2019 में 1 करोड़ 60 लाख रुपए चुकाकर खरीद लिया था ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की नेटवर्क आज लगभग 40 करोड रुपए है । इनकी सालाना कमाई 6 करोड रुपए के आसपास है ।

Kartik Aaryan Car Collection

Kartik Aaryan Car Collection hindi
Kartik Aaryan Car Collection hindi

कार्तिक आर्यन को महंगे गाड़ियों का शौक है । उनके पास एक से एक महंगी कारों का कलेक्शन है । अगर हम कार्तिक आर्यन के कर कलेक्शन (Kartik Aaryan Car Collection) की बात करें तो उनके पास McLaren GT है जिसकी India में कीमत 3 करोड़ 72 लख रुपए हैं । इस लग्जरी कर को प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भूलभुलैया 2 के बड़ी सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को गिफ्ट किया था ।

साल 2017 में कार्तिक आर्यन ने BMW 5 Series 520D को खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 55 लख रुपए है।

इसके अलावा उनके पास एक और कर है Lamborghini Urus Capsule जिसे कार्तिक आर्यन ने साल 2021 में 3 करोड़ 45 लख रुपए चुका कर खरीदी थी ।

कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी को Mini Cooper S Convertible car तोहफे में दी थी । इस कर की कीमत 45 लख रुपए है । कार्तिक आर्यन अक्सर इस कर की सवारी करते हुए मुंबई के सड़कों पर नजर आ जाते हैं ।

इन महंगी गाड़ियों के अलावा कार्तिक आर्यन के पास एक ROYAL ENFIELD CLASSIC Bike भी है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जाती है ।

Kartik Aaryan Movie fee

इस 12 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने कई सारे उतरा और चढ़ाव देखे । भूल भुलैया 2 फिल्म से पहले कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड रुपए की फीस चार्ज करते थे । लेकिन फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा ली है ।

भूल भुलैया 2 के सफलता के बाद कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड रुपए की फीस चार्ज करते हैं ।

FAQs about Kartik Aaryan Net Worth

Kartik Aaryan Net Worth कितना है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन के पास 40 करोड रुपए हैं ।

कार्तिक आर्यन 1 साल में कितना कमाते हैं?

कार्तिक आर्यन 1 साल में लगभग 6 करोड रुपए कमाते हैं ।

कार्तिक आर्यन के पास कितने कर हैं?

कार्तिक आर्यन के पास चार लग्जरी कर और एक रॉयल एनफील्ड की बाइक है ।

कार्तिक आर्यन के घर की कीमत कितनी है?

कार्तिक आर्यन के वर्षों वाले घर की कीमत 1 करोड़ 60 लख रुपए है ।

कार्तिक आर्यन ने कितने फिल्मों में काम किया है?

कार्तिक आर्यन ने अब तक टोटल 16 फिल्मों में काम किया है ।

मुझे आशा है कि आपको मेरा यह पोस्ट “Kartik Aaryan Net Worth” जरूर पसंद आया होगा । अगर आप कार्तिक आर्यन के सच्चे फैन हैं, तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।