Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी

Tata Altroz Racer car: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Tata Altroz Racer को लांच किया है । यह कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रास का नया मॉडल है । इस कार की आकर्षक लुक और दमदार इंजन इसे एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाला कार बनता है ।

आपको बता दे की, कंपनी ने पहली बार Altroz Racer कार को 2023 ऑटो एक्सपोर्ट में दुनिया के सामने पेश किया था । उसके कुछ ही महीने बाद कंपनी ने इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपोर्ट में भी दिखाया था ।

इस कार की शुरुआती प्राइस 9.49 लाख से शुरू हो जाता है । कंपनी ने मार्केट में इस कार की तीन वेरिएंट निकले हैं ।

Altroz Racer Power & Preformation

Tata Altroz Racer car looks

टाटा मोटर्स ने Altroz Racer car में 1.2 लीटर की क्षमता वाली तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया है । जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इस कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमीटर गियरबॉक्स देखने को भी मिलेगा ।

इस कार में आपको फिलहाल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं मिलेगा । वही रेगुलर iTurbo इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमीटर का विकल्प ही मिलता है ।

टाटा मोटर्स का कहना है की Tata Altroz Racer car में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी एग्जास्ट साउंड सुनाई देगा, जो इस गाड़ी को चलाने के मजे को और बढ़ा देगा ।

Altroz Racer Car प्रीमियम फील वाला इंटीरियर

Tata Altroz Racer car Interiar

अगर बात करें इस कार की तो इसमें आपको प्रीमियम इंटीरियर मिलता है । जैसे ही आप इस कार के अंदर बैठेंगे आपको लगेगा कि आप किसी महंगी गाड़ी के अंदर बैठ गए हैं । इस कार के केबिन को ब्लैक और ऑरेंज कलर के कॉन्बिनेशन के साथ बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है ।

इस कार की सीटों पर ब्लैक लेदर लगाया गया है, जिस पर कंट्रास्ट स्टिचिंग की गई है । इस कर में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे ।

Altroz Racer Car Color Option

अगर बात करें इस कार की कलर की, तो यह गाड़ी आपको तीन कलर में देखने को मिलेगी । एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट, और ग्रे ।

Altroz Racer Car Looks & Feature

Tata Altroz Racer car Feature

अगर बात करें इस कार के लुक की तो Altroz Racer Car को स्पोर्टी दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं । इस कर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके बोनट और रूप में ज्यादा बदलाव किए गए हैं । बोनट से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप देखने को मिलते हैं ।

इसके अलावा कार के फ्रंट पर RACER बैज दी गई है । इस गाड़ी के नए एलॉय व्हील्स इसकी स्पोर्टी छवि को और उभरते हैं ।

बात करें इस कार के फीचर की तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और हवादार फ्रंट सीट मिलते हैं । ये फीचर्स न सिर्फ गाड़ी चलाने में आसानी देते हैं बल्कि आपकी सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं।

Altroz Racer Car के वेरिएंट और उनकी कीमत

Tata Altroz Racer car

टाटा मोटर ने मार्केट में Altroz Racer Car तीन वेरिएंट उतरे हैं । जिनको R1 R2 और R3 नाम दिया गया है । नीचे दिए गए टेबल में आप हर वेरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस को देख सकते हैं

वेरिएंट कीमत (एक्स शोरूम)
R1 9.49 लाख रुपए
R2 10.49 लाख रुपए
R3 10.99 लाख रुपए

Tata Altroz Racer car Competitors

अगर बात करें Altroz Racer car के कंपीटीटर्स की, तो इस कार मुख्य मुकाबला हुंडई i20 N लाइन से होगा । हालांकि इस कार की शुरुआती कीमत i20 N लाइन से करीब ₹50000 काम है । तो अगर आप एक दिखने में बेहतरीन स्पोर्टी और किफायती गाड़ी की तलाश में है, तो टाटा अल्ट्रोज रेसर कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।