Sandeep Maheshwari Vivek Bindra की हुई लड़ाई 2024

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: एक बार फिर से संदीप महेश्वरी चर्चा में छाए हुए हैं । इस बार संदीप माहेश्वरी ने डॉक्टर विवेक बिंद्रा को एक्सपोज कर दिया है, हालांकि उन्होंने वीडियो में ना तो विवेक बिंद्रा का नाम लिया और ना ही उनकी कंपनी बड़ा बिजनेस का ।

आईए जानते हैं की Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy का पूरा माजरा क्या है ।

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra

11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी के चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जाता है, जिसका टाइटल BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari रखा जाता है । इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने ना ही किसी का नाम लिया है और ना ही किसी को भला बुरा कहा है ।

BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो इस वीडियो में एक लड़का है, जो संदीप महेश्वरी को बताता है कि किस तरह से उसे एक बड़े YouTuber के द्वारा बिजनेस सीखाने के नाम पर लूट गया है ।

वह लड़का आगे बताता है कि उसका मन हमेशा से बिजनेसमैन बनने का ही था । उसने एक बड़े यूट्यूब का बिजनेस सीखने का कोर्स खरीदा, लेकिन उसको उसे कोर्स में वह सब चीज नहीं मिला, जिसकी उसको जरूरत थी या फिर जिस तरह से उसे कोर्स को मार्केटिंग करी गई थी ।

लड़के ने बताया कि कोर्स खरीदने से पहले उसे बताया जा रहा था कि वह एक पक्का बिजनेसमैन बन जाएगा लेकिन जब उसने कोर्स में इनरोल किया तो उसे एक सेल्समैन की ट्रेनिंग दी जा रही थी मोटिवेट करके मन को डाइवर्ट कर दिया जा रहा था ।

इस लड़के ने बताया कि उसने इस कोर्स के लिए ₹50000 दिए थे । लेकिन इस कोर्स से उसको सीखने को कुछ भी नहीं मिला ।

यहां पर संदीप माहेश्वरी ने लड़के की बात को और क्लियर करते हुए कहा – आप कह रहे हैं कि आपने जो कोर्स लिया है उसको लेने के बाद में आपको समझ आया कि उसमें कोई दम नहीं है । लेकिन अब उन्होंने यह कहा है कि आपको इस कोर्स को आगे बेचना है तो आपको इससे पैसे मिलेगा ।

तो मतलब आप यह कहना चाह रहे हो की आपको समझ आ गया कोर्स लेने के बाद आप बेवकूफ बन गए हो और जब आप आगे और लोगों को बेवकूफ बनाओगे तो पैसे आएंगे ।

वही एक दूसरा लड़का उठाता है और बताता है कि उसने भी ₹35000 देकर के इस कोर्स को खरीदा था और उसको भी अभी तक बिजनेस से एक भी रुपए की कमाई नहीं हुई है ।

वहां पर दो-तीन लड़कों का भी यही शिकायत थी कि उन्होंने भी इस कोर्स को खरीदा है लेकिन उनको इस कोर्स से सीखने के लिए कुछ भी नहीं मिला । इस कोर्स में जो जानकारी दी गई है, उससे अच्छी जानकारी यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है ।

500 Crore BIG SCAM EXPOSED | By Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy hindi
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy hindi

संदीप माहेश्वरी ने आगे कुछ मैथ लगाते हुए कहा – लाखों लोग हैं उन्होंने एवरेस्ट ₹50000 का कोर्स लिया है । इसका मतलब ₹50000 X 1 लाख लोग = 500 करोड रुपए । जिन लोगों ने दिया है वह आप लोगों जैसे ही होंगे ।

तो आप लोग इस पेज को वापस क्यों नहीं मानते । संदीप माहेश्वरी ने वहां पर आए हुए लड़कों को एक राय दी की आप लीगल वे में जाकर अपने पैसे को वापस मांग सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि आप में से 100 लोग डिस्टिक कोर्ट में जाकर केस फाइल कर सकते हैं इसके बाद आपके पैसे मिलने की संभावना बढ़ जाती है ।

संदीप माहेश्वरी ने आगे कहा – वह दिन दूर नहीं जब यह लोग जिनके साथ इस तरह से ठगी हो रही है वह एक साथ खड़े होंगे और इसके खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे । यह लोग कोई ना कोई ऐसा एक्शन लेंगे जिसके कारण यह सब बंद हो जाएगी ऐसा बहुत सारी कंपनियों के साथ हो चुका है और यह फ्यूचर में होने वाला है ।

संदीप माहेश्वरी ने आगे कहा -अगर आप जनरली मुझे फॉलो करते हैं, तो मैं आपको यह हर कमेंट करूंगा कि अगर आपके साथ में ऐसा कुछ हो गया है, तो आपको जहां भी बोलने का मौका मिले ऑनलाइन या ऑफलाइन बोलिए ।

क्योंकि आपके साथ तो जो होना था वह हो गया लेकिन आगे और लोगों के साथ ऐसा ना हो उसको रोकने के लिए यह आपकी रिस्पांसिबिलिटी है कि आप लोग इस अवेयरनेस को स्प्रेड करें ताकि यह चीज और आगे ना फैले।

जिनके साथ में ऐसा कुछ हो चुका है और उनको अपने पैसे वापस चाहिए तो आप एक लीगल सिस्टम के थ्रू जाकर अपने पैसे को वापस मांग सकते हैं । इसकी स्ट्रांग पॉसिबिलिटी है कि वह पैसा आपको वापस मिल जाए, अगर आप अपनी तरफ से प्रॉपर्ली एफर्ट करें तो ।

Sandeep Maheshwari Reply

Sandeep Maheshwari reply to Vivek Bindra
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra

मेरी नवीनतम वीडियो को हटाने के लिए मेरी टीम पर बहुत दबाव है। मैं इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। हम इसे किसी भी परिस्थिति में नहीं हटाएंगे।

वास्तव में, वीडियो में इस SCAM का खुलासा करने वाले व्यक्ति को अपना बयान बदलने के लिए बहुत सारे कॉल आ रहे हैं (हमारे पास सभी कॉल रिकॉर्डिंग हैं)।

मुझे लगता है कि यह खराब होने वाला है। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि मैं इस स्टैंड को अपने समाज के लिए ले रहा हूं।

मुझे पता है कि मैं अकेला नहीं हूँ। आप सभी मेरे साथ खड़े हैं। सही?

Sandeep Maheshwari 2nd Reply

Sandeep Maheshwari reply to Vivek Bindra
Sandeep Maheshwari reply to Vivek Bindra

मेरे प्यारे विवेक,

तुमने एक तरफ से मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी (मैंने तुम्हारी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी है) और दूसरी तरफ से मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा। वो भी एक बार नहीं, बल्कि बार-बार। क्या तुम्हें सच में लगता है कि मैं तुम्हारी धमकियों से डरता हूं?

डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं। और मैं मरते दम तक ऐसा करता रहूंगा। तुम जैसे लाखों लोग मिलकर भी मुझे नहीं रोक सकते।

और मुझे अकेला समझने की गलती मत करना। पूरी YouTube community मेरे साथ है। सभी YouTubers (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब तुम्हें खुलकर बेनकाब करेंगे। तुम्हारा नाम लेकर तुम्हारे “बड़े बिजनेस” के बारे में खुलकर बात करेंगे। (इसे freedom of speech कहते हैं।)

तुम किस-किस को धमकाकर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक वीडियो डिलीट होगा, तो हजारों और बनेंगे।

Public से कोई नहीं जीत सकता। चाहे वो कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री ही क्यों न हो। तुम तो क्या चीज़ हो?

अब तो Public vs Vivek Bindra है।

Vivek Bindra Reply

विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्यूनिटी पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने कुछ यह कहा है ।

Vivek Bindra reply to Sandeep Maheshwari
Vivek Bindra reply to Sandeep Maheshwari

संदीप भाई, मैंने आपका नवीनतम वीडियो, “बिग स्कैम एक्सपोज्ड” देखा। चूंकि आपने पुष्टि की है कि यह मेरे और मेरी कंपनी से संबंधित है, मुझे लगता है कि मुझे खुले तौर पर अपनी आधिकारिक आईडी के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न हो।

आपने मुझे अपने शो में आमंत्रित किया जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी के साथ जवाब दिया। उसी ईमानदारी के साथ, मैं कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मेरे बारे में कोई सवाल है, तो मैं फिर से आपके शो में आने और इस पर खुलकर चर्चा करने के लिए तैयार हूं। मुझे खुलकर चुनौती दें। क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है?

उद्यमियों के लिए, मैंने अब तक का सबसे बड़ा आयोजन, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड का आयोजन किया, जहां हजारों युवा उद्यमी आए और खाली हाथ नहीं लौटे। उन्हें शीर्ष सलाहकारों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके बाद, मैं उद्यमियों के लिए एक 10-दिवसीय एमबीए प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं, और मैं इसके लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा हूं। फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और यदि आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं फिर से आमने-सामने चर्चा के लिए आपके शो में आने के लिए तैयार हूं। मुझे बताएं कब।

किसी भी कर्मचारी को डराने या धमकाने के मुद्दे को लेकर, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। अगर मेरी टीम में किसी ने ऐसा किया है, तो कृपया बिना संपादित रिकॉर्डिंग साझा करें, और मैं खुद कार्रवाई करूंगा। (मेरे पास भी रिकॉर्डिंग हैं)

आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और मेरे विनम्र अनुरोधों को कई बार अनदेखा किया। आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक सकारात्मक टिप्पणियों को हटा दिया (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं)

यह सच है कि मेरे निदेशक और स्टाफ के प्रमुख आपके घर गए थे और इसके पीछे का इरादा एक खुली बातचीत के लिए आपके साथ एक बैठक का समय निर्धारित करना था। (हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए हमारे पास जो हुआ उसकी रिकॉर्डिंग है)

हम पूरे यूट्यूब समुदाय के साथ खड़े हैं, और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

जहां तक वीडियो हटाने की बात है, बिना तथ्यों के बोलने वाले और अवसरों का लाभ उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरे अधिकारों के दायरे में है।

आगे की चर्चा के लिए, जब भी आप कॉल करेंगे, मैं आऊंगा… लेकिन मुझे पता है कि आपके पास हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।

More Read