Mirzapur Season 3 Release Date:– मिर्जापुर सीरीज के जितने भी Fans मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Release Date) के रिलीज डेट को लेकर इंतजार कर रहे थे। अब उनके इंतजार का टाइम खत्म हो चुका है, क्योंकि बहुत जल्द मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी ।
अगर आप भी मिर्जापुर 3 रिलीज डेट (Mirzapur 3 Release Date) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ।
मिर्जापुर सीजन 1 और मिर्जापुर सीजन 2 वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी । अमेजॉन के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर इन वेब सीरीज को आप देख सकते हैं ।
Contents
Mirzapur Season 3 Release Date: कब होगी रिलीज?
मिर्जापुर सीजन 2 में गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच में जबरदस्त दुश्मनी दिखाई गई थी । अब वही मिर्जापुर के सीजन 3 में हमें यह पता चलेगा कि कालीन भैया और गुड्डू पंडित में से कौन किसके ऊपर भारी पड़ रहा है ।
Mirzapur Season 3 को लेकर सोशल मीडिया में है काफी जोर-जोर है । 1 साल से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते में मिर्जापुर 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा ।
हालांकि अभी तक ऑफिशल रिलीज की तारीख को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि मिर्जापुर 3 की सभी फिल्म और पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है ।
ट्रेलर की शुरू हुई तैयारी ?
मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन की राह देख रहे हैं फैंस को अब इस सीरीज को देखने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा । रिपोर्ट्स की माने तो मिर्जापुर 3 की शूटिंग कंप्लीट हो चुका है, पोस्ट प्रोडक्शन का भी काफी कम हो चुका है । अब मार्क्स मिर्जापुर 3 के टीचर और ट्रेलर लाने की तैयारी में जुट गए हैं ।
पूर्वांचल में माफिया कालीन भैया
मिर्जापुर सीरीज की कहानी की बात करें तो इस सीरीज में सबसे अहम किरदार अखंडानंद त्रिपाठी (akhandanand tripathi) उर्फ कालीन भैया है, इस किरदार को पंकज त्रिपाठी ने बखूबी निभाया है ।
अखंडानंद त्रिपाठी जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में माफिया डॉन और कालीन के सबसे बड़े व्यापारी हैं । कालीन भैया इस साफ-सुथरे दिखने वाले बिजनेस की आड़ में दो नंबर का काम भी करते हैं और यही दो नंबर का काम उनका असल धंधा है ।
कालीन भैया कट्टा बनाने से लेकर बम सप्लाई करने तक यह सारे काम करते हैं ।
कालीन भैया और गुड्डू पंडित की भीषण दुश्मनी
गुड्डू पंडित जो कभी कालीन भैया के लिए ही काम किया करता था, अब उसकी दुश्मनी कालीन भैया से हो गई है । यह दुश्मनी तब से शुरू हुई, जब इश्क के चक्कर में कालीन भैया के इकलौते बेटे मुन्ना ने गुड्डू पंडित के भाई बबलू पंडित को जान से मार दिया था ।
बदले की आग में भाव खिलाया हुआ गुड्डू पंडित कालीन भैया और उनके बेटे मुन्ना से बदला लेने निकल पड़ा । इश्क के चक्कर में शुरू हुई यह लड़ाई अब मिर्जापुर की गाड़ी पर राज करने तक पहुंच गई है ।
क्या है मिर्जापुर 3 की कहानी ?
मिर्जापुर 2 में पावर पाने के लिए कालीन भैया के वारिस मुन्ना की जान पर बनाई थी । क्या मिर्जापुर सीजन 2 के अंत में हमें देखने को मिला था कि गुड्डू कालीन भैया पर भारी पड़ रहा है उनकी पत्नी का भी साथ नहीं मिल रहा ।
अब ऐसे में फंस मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिरकार इस कहानी ने क्या नया मोड़ लिया है । आगे इस कहानी में आप सभी लोगों को नए-नए twist देखने को मिलेंगे ।
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी
- Shaitaan Movie Release Date 2024: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान
- OpenAI Sora Kya Hai: ChatGPT ने लॉन्च किया वीडियो बनाने वाला Sora AI