Vivek Bindra Viral Video: विवेक बिंद्रा ने पत्नी को मारा तो फट गया कान, FIR दर्ज

Vivek Bindra Viral Video: बीते 1 हफ्तों से मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं । Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy अभी खत्म भी नहीं हुई कि विवेक बिंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं । इस बार मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गया है ।

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किल है कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं । ऐसा लग रहा है जैसे विवेक बिंद्रा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । इनका अभी एक विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि दूसरा विवाद चालू हो गया है ।

आज की पोस्ट में हम Vivek Bindra Viral Video के बारे में जानेंगे । इन दिनों सोशल मीडिया पर विवेक बिंद्रा की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है । उसे वीडियो में विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी यानिका बिंद्रा को काफी बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह बस यही जानना चाह रहा है कि आखिरकार विवेक बिंद्रा ने अपनी नई नवेली पत्नी को क्यों मारा?

अगर आप भी इस मामले को विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आपको सब समझ आ जाएगा ।

Motivational Speaker Vivek Bindra Beats His Wife viral video, Vivek Bindra Viral Video
Vivek Bindra Viral Video

Vivek Bindra Domestics Violence Case

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी यानीका बिंद्रा के साथ मारपीट करके काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं । विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यानीका के साथ इतनी मारपीट कर दी है कि उनके कान का पर्दा फट गया है, उनके शरीर पर कई जगह गहरे निशान भी पड़ गए हैं ।

विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 126 में यानीका के भाई वैभव क्वात्रा की तरफ से FIR दर्ज कराया गया है । नोएडा पुलिस ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 427 और 325 के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है ।

पुलिस का कहना है कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके पत्नी के भाई ने 14 दिसंबर को FIR दर्ज कराया था । इस मामले की जांच की जा रही है । जांच करने के बाद जो भी परिणाम सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

क्या है पूरा मामला?

विवेक बिंद्रा के पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 में दर्ज FIR में बताया है कि 7 दिसंबर की सुबह करीब 3:00 बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे । इस दौरान उनकी बहन यानी विवेक बिंद्रा की पत्नी ने बीच बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने यानीका बिंद्रा के साथ मारपीट की ।

इस मारपीट में है यानीका बिंद्रा के एक कान का पर्दा फट गया है और उनके शरीर पर काफी गहरी चोट भी आई है । पत्नी के साथ मारपीट वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की विवेक बिंद्रा किस तरह से अपनी पत्नी यानीका बिंद्रा से मारपीट कर रहे हैं ।

Vivek Bindra Physical Abuse with Wife Viral Video

पत्नी ने लगाइए ये आरोप

यानिका बिंद्रा ने विवेक बिंद्रा पर यह आरोप लगाया है की विवेक बिंद्रा 7 दिसंबर की सुबह तकरीबन 3:00 बजे अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे । इसी पहुंच के बीच यानीका बीच बचाव करने के लिए पहुंची तो विवेक बिंद्रा उनके ऊपर भड़क गए और उन्हें एक रूम में बंद करके बेरहमी से मारा पीटा और उसके बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया ।

संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद कब शुरू हुआ जब को दिन पहले संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर Big Scam Expose नाम से एक वीडियो अपलोड किया । इस वीडियो में दो युवक दावा कर रहे हैं कि उनको किसी बड़े यूट्यूबर ने धोखा दिया है ।

उसे वीडियो में वह दोनों युवक संदीप महेश्वरी को बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े बिजनेस यूट्यूब से कोर्स खरीदा था लेकिन उसे कोर्स को लेने के बाद उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ । वह कोर्स में Businessman नहीं सेल्समेन बनने की तकनीक बताई गई है ।

एक लड़के ने उसे कोर्स को ₹50000 और दूसरे ने ₹35000 में उसे कोर्स को खरीदा था । संदीप माहेश्वरी ने उन लड़कों की बात सुनी और उनको अपने पैसे वापस मांगने के लिए एक लीगल प्रोसेस को बताया, जिसके जरिए वह अपने पैसे को वापस पा सकते हैं ।

Big Scam Expose में संदीप माहेश्वरी ने कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया था । लेकिन फिर भी विवेक बिंद्रा की तरफ से संदीप माहेश्वरी के टिंकू लीगल एक्शन की धमकी दी गई । इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट करते हुए विवेक बिंद्रा को जवाब दिया था ।

https://www.youtube.com/watch?v=yxTuj__LXJU

Read More