OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक ने 22 दिसंबर 2023 को SEBI (Securities and Exchange Board of India) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है । ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली ऐसी कंपनी बनने जा रही है, जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना आईपीओ सबसे पहले शेयर बाजार में लाने वाली है ।
20 साल के बाद यह पहला मौका है की जब कोई ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ आ रहा है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इससे पहले साल 2003 में मारुति सुजुकी का आईपीओ आया था ।
आज के इस पोस्ट में हम OLA Electric IPO के बारे में चर्चा करने वाले हैं । अगर आप भी इस आईपीओ के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए ।
Contents
OLA Electric IPO Details
ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ के जरिए 7250 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है । इसमें से 5500 करोड़ का फ्रेश इशू होगा और बाकी का 1750 करोड़ Offer for Sell में भेजा जाएगा । ऑफर फॉर सेल का मतलब होता है कि कंपनी के फाउंडर और इन्वेस्टर अपने हिस्सेदारी बेचने वाले हैं ।
इस IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि वह मार्केट से 7250 करोड रुपए जुटा पाए । इस आईपीओ में कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल अपने 4.74 करोड़ शेर को बेचने का प्लान बना रहे हैं ।
Detail | Amount ( in Rs Crore) |
Fresh Issue | 5,500 |
Offer for sale | 1,750 |
Total IPO Size | 7250 |
OLA Electric IPO Offer for sale
ऑफर फॉर सेल में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर अग्रवाल अपने 4.74 करोड़ शेयरों को बेचने के लिए इस आईपीओ में रखेंगे ।
इसके अलावा ऑफर फॉर सेल में सॉफ्टबैंक, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल, अल्फा वेव, टेक्ने कैपिटल, मैट्रिक्स पार्टनर्स जैसे ओला इलेक्ट्रिक के मौजूदा निवेशक भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे ।
कंपनी का सबसे बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक, 2.39 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगा.
OLA Electric IPO Fund Allocation
Ola कंपनी ने SEBI के पास जो पेपर जमा किए हैं उसके मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए जताने वाली रकम से 1226.4 करोड़ का इस्तेमाल Ola Cell Technologies के फैक्ट्री प्रोजेक्ट के लिए करेगी । वही ओला कंपनी 1600 करोड रुपए का फंड रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए खर्च करेगी ।
तकरीबन 350 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी । कंपनी के ऊपर 800 करोड रुपए के कर्ज हैं, तो कंपनी आईपीओ में से 800 करोड रुपए अपने पुराने कर्ज को भरने के लिए इस्तेमाल करेगी ।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 335 मिलियन डॉलर का था और इसी वित्तीय वर्ष में कंपनी को 136 मिलियन डॉलर का नुकसान भी हुआ था ।
Purpose | Amount (in Rs Crore) |
---|---|
Subsidiary Manufacturing Expansion | 1,200 |
Research and Development | 1,600 |
Repayment of Company’s Debt | 800 |
Corporate Expenses | 350 |
OLA Electric IPO Losses
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी को लगातार पिछले 3 साल से नुकसान हो रहा है । वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को 199.23 करोड रुपए का नुकसान हुआ था । वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को 784.15 करोड़ का घाटा हुआ था । वहीं 2023 में कंपनी को 1472 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है ।
Financial Year | Amount in Rs Crore |
2021 | 199.23 |
2022 | 784.15 |
2023 | 1472 |
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ओला इलेक्ट्रिक अभी एक नई कंपनी है और भविष्य में इसके घाटे में कमी आ सकती है कंपनी ने पहले ही 2024 में आईपीओ लाने की योजना बनाई है, जिससे कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करेगी और अपने घाटे को काम करेगी ।
Disclaimer: Prajapatiwap.com किसी को भी इन्वेस्टिंग या शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए फोर्स नहीं करता। यहां पर हम सिर्फ नॉलेज को शेयर करते हैं कृपया किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले खुद से रिसर्च जरूर करें ।
Read More
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी
- Shaitaan Movie Release Date 2024: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान
- OpenAI Sora Kya Hai: ChatGPT ने लॉन्च किया वीडियो बनाने वाला Sora AI