Tata punch EV 2024: टाटा ने लांच की अपनी ईवी कार, इन इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला

Tata punch EV electric car: टाटा कंपनी बीते समय में भारतीय मार्केट में काफी प्रभावशाली रही है। आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक कार के उत्पादों को और बढ़ा रही है। हाल ही में कंपनी जनवरी के महीने में एक कार लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Tata punch EV है।

इस इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में आते ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में राज करने वाली ola, ather energy और okaya जैसी कंपनी से टक्कर होगा।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Tata punch EV electric car के price,launch date, features, colour options और on road price के बारे में बताएंगे।

Tata punch EV car

Tata punch EV
Tata punch EV

टाटा पंच ईवी का एक इलेक्ट्रिक कार है जो टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई है। यह कार टाटा कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक कार बनाई गई कार में से एक कार है। कंपनी ने इस कार को 12 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी जो प्रि बुकिंग यूनिट के लिए लागू होगी।

टाटा पंच कार का कंपैरिजन नेक्सोंन ईवी और कॉमेट ईवी से होगा। इस कर की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1822mm और ऊंचाई 1635mm है। इस कर में फिक्स्ड बैटरी देखने को मिलेगा।

Tata punch EV Features

टाटा कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ बढ़ाने के लिए इस कार के फीचर्स को अन्य कार के मुकाबले और अधिक बढ़ा दिया है साथी कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं जिसमें two spoke steering wheel, circular display integrated gear selector dial,10.25 inch touchscreen infotainment system, electronic parking brake, armrest, LED hand lapse और rear disc brake देखने को मिल सकते हैं।

इस कार के डिक्की में आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं साथ ही इस कर में आपको टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

Tata punch EV battery and motors

टाटा पंच ईवी कार मे कंपनी ने दो बैट्री पैक वेरिएंट में देखने को मिलेंगे जिसमें एक बैटरी 26 kWh और दूसरी बैटरी 29.6 kWh की पावरफुल बैटरी होगी। साथी कंपनी ने इस कार में 74 bhp का पावरफुल मोटर दिया है जो कार को 60 hp का पावर और 110 nm का तर्क जनरेट करेगा।

Tata punch EV Range

अगर बात करें टाटा पांच टीवी कार के रेंज की तो कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 300 km की सर्टिफाइड रेंज देगी।यह इलेक्ट्रिक कर 300 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज और MIDC मैं 315 किलोमीटर की रेंज देगी।

Tata punch EV safety features

कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टाटा पांच के सभी वेरिएंट में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर सीट के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सेट इनकरेज पांईट शामिल है।

Tata punch EV colour options

टाटा कंपनी ने इस कर को 9 अलग कलर में डिजाइन किया है जिसमें tornado blue with white roof, calypso red with white roof, meteor bronze with black roof, atomic Orange with black roof, tropical mist with black roof, daytona grey with black roof, Orcus white with black roof, grassland beige with piano black roof और foliage green with black roof जैसे कलर ऑप्शन दिए हैं।यह कार सभी कलर में काफी सुंदर लग रही है आप अपने पसंद के अनुसार से इस कार को खरीद सकते हैं।

Tata Punch EV launch date in India

Tata punch EV कार को टाटा कंपनी ने भारतीय मार्केट में 15 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। कंपनी का मानना है कि इस कर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस बुक करना होगा।

Tata punch EV price in India

अगर बात करें tata punch EV कार के प्राइस की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कर की प्राइस 9.5 लाख से लेकर 12.5 लाख के बीच में हो सकती है । जिसमें insurance price 2094 रुपया है। हो सकता है, कि आने वाले समय में कंपनी कर की डिमांड को देखते हुए थोड़ा बहुत प्राइस को बढ़ा दे ।

Tata punch EV competitor

इस कार के मार्केट में आते ही इस कार का सीधा टक्कर okaya,ather energy, Mahindra जैसी इलेक्ट्रिक कंपनियों से होगा।यह कारगिल सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और कंपनी चाहेगी कि इस कार की बुकिंग और इसके ग्राहक कम ना हो। कंपनी इसके फीचर्स को बढ़ाने के लिए इस पर लगातार रिसर्च कर रही है।

FAQS about Tata punch EV car

टाटा पंच ईवी कार कब लांच होगी?

टाटा पंच ईवी कार 15 जनवरी 2024 को लांच होगी।

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने साल तक चलती है?

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 8 से 10 साल तक चलती है।

क्या इलेक्ट्रिक कर की मोटर खराब हो जाती है?

हां, इलेक्ट्रिक कर की मोटर 5 से 6 साल में खराब होने के चांस रहते हैं।

Conclusion

आज किस पोस्ट में आपने Tata punch EV car के बारे में जाना और हमें उम्मीद है कि हमारा पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। इस कर के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Prajapatiwen.com के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।

Read More