Mercedes Benz GLS 2024: मर्सिडीज कंपनी ने लांच की एक लग्जरी कार price, features, launch date

Mercedes benz GLS car: कार सेगमेंट में लगातार कंपटीशन बड़ता ही जा रहा है हाल ही में मर्सिडीज़ कंपनी में एक कर लॉन्च करने की घोषणा की है जो कंपनी की वन ऑफ द बेस्ट कर होगी।

मर्सिडीज़ बेंज एक जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी है। 1926 में शुरू हुई या कंपनी लग्जरी कार बनाती है। कंपनी नए साल के दौर में एक कर लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Mercedes benz GLS है। यह कार सीधे रोल्स-रॉयस और ऑडी जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।

आज इस पोस्ट में हम आपको Mercedes-benz-GLS-benz-GLS कार के price, launch date, features के बारे में बताएंगे।

Mercedes Benz GLS car

आप लोग जानते ही होंगे कि मर्सिडीज़ बेंज एक ब्रांडेड कंपनी है जो लग्जरी कार को बनाती है। कंपनी ने हाल में ही एक कर बनाई है जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रूपया है। कंपनी ने इस कार की लंबाई 5207mm, चौड़ाई 2157mm और ऊंचाई 1823mm पर बनाई है जिसका वजन 2460 kg है। इस कार का body type SUV के जैसा है।

Mercedes benz GLS car price

इस कार का प्राइस भारत के हर राज्यों में अलग-अलग रहेगा लेकिन बात करें अगर भारत में इसकी कीमत तो 1.31 करोड़ रूपया है जिसमें insurance price 2,15,673 रुपए है। आने वाले समय में कंपनी के लोकल फीचर्स को देखते हुए इसके कीमत को बढ़ाएगी।

Mercedes benz GLS launch date

मर्सिडीज़ कंपनी ने इसके मैन्युफैक्चरिंग के समय को देखते हुए Mercedes benz GLS कार को भारतीय मार्केट में 15 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। यह कर आपको 5 सीटर मिलेगी।

Mercedes benz GLS features

कंपनी ने कार के कंपटीशन को देखते हुए इसके फीचर्स को कुछ बढ़ा दिया है जिसमें आपको power steering, power windows front,anti lock braking system,air conditioner,front seat airbags and passenger seat airbag,multi function steering wheel,cup holder जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

Mercedes benz GLS engine

कंपनी की तरफ से इस कर के लिए एक बहुत ही पावरफुल इंजन बनाया गया है जो कार को549.81 bhp,6000-6500 rpm का पावर और 730nm@2500-4500 rpm का टॉर्क देगा। इस कार में 2925cc का diesel इंजन और 3982cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इस कर में 8 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।

Mercedes benz GLS Interior

दोस्तों अगर बात करें हम इस कर के इंटीरियर के बारे में तो कंपनी ने इसमें

1. Entertainment systemInfotainment system,Rear speakers
2. Charging pointsUSB port/AUX/power socket/ Wireless charging
3. Air conditionerSecond Row air vent,Rear Row AC control
INTERIOR
power steering
Large touch screen
smooth gear
seat tilting button
Foldable seat
Sunroof
smooth seat
Interior of Mercedes Benz GLS
https://youtu.be/jKZdUswqwvM?si=xL1Ggo5Tzxwnk_2x

Mercedes benz GLS car Range

मर्सिडीज़ कंपनी ने इस कर में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन दिया है जिसमें डीजल इंजन का माइलेज 12.50 km/l है जबकि पेट्रोल इंजन का माइलेज 9 km/l है। अगर बात करें इस कार के रेंज की तो डीजल इंजन में 10 लीटर पेट्रोल भरने पर यह 120 किलोमीटर की रेंज देगी जबकि पेट्रोल इंजन में 10 लीटर पेट्रोल भरने पर या 90 किलोमीटर की रेंज देगी। कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि इसके रेंज को और बढ़ाया जा सके। इस कर की टॉप स्पीड 250 km/h है।

Mercedes benz GLS safety features

अगर बात करें मर्सिडीज़-बेन गोल्स के सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 9 airbags,seat belt,anti lock braking system,speed sensing auto door lock, power windows front,power steering जैसे सेफ्टी फीचर।

Mercedes benz GLS car colour options 

मर्सिडीज़ कंपनी ने कार को ग्राहकों की रेटिंग पर इस कार को 11 कलर ऑप्शंस दिए हैं जिसमें obsidian black,cavansite blue,Mojave silver,polar white,selenite grey,hyacinth red,emerald green, iridium silver designo diamond white bright, brilliant blue,black और Red metallic जैसे कलर ऑप्शंस दिए हैं।यह कार सभी कलर में काफी सुंदर लगती है आप अपने पसंद के अनुसार से इस

मर्सिडीज़ कंपनी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और कारकों का ध्यान अपनी तरफ रखने के लिए जोर-जोर से कम कर रही है। कंपनी को इसकी 50000 की बुकिंग मिल चुकी है और अब इसकी डिलीवरी शुरू ।

Mercedes benz GLS

Mercedes benz GLS car competitor

Mercedes benz GLS कार का सीधा टक्कर कार सेगमेंट में राज करने वाले ऑडी और रोल्स-रॉयस जैसी कार से होगी।

मर्सिडीज़ कंपनी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और कारकों का ध्यान अपनी तरफ रखने के लिए जोर-जोर से कम कर रही है। कंपनी को इसकी 50000 की बुकिंग मिल चुकी है और अब इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

FAQs about Mercedes benz GLS car

मर्सिडीज़-बेंज जी एल एस कार कब लांच होगी?

मर्सिडीज़ बेंज जी एल एस कार 15 जनवरी 2024 को लांच होगी।

मर्सिडीज़ बेंज जी एल एस कार में कितने कलर ऑप्शन दिए गए है?

मर्सिडीज़-बेंज जी एल एस कार में 11 कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में आपने Mercedes benz GLS car के बारे में जाना और हमें उम्मीद है कि हमारा पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। मर्सिडीज़ कार के बारे में आपकी क्या विचार है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए prajapatiweb.com के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।

Read More