OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: इस फोन के आगे घुटने टेक देगा iPhone भी, जानें लॉन्च डेट

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India

OnePlus Ace 2 Pro: वनप्लस का एक और बड़ा धमाका! इसे जल्द ही भारत लाया जा रहा है. एक और प्रीमियम स्मार्टफोन इस फोन का नाम OnePlus Ace 2 Pro है। कंपनी ने इसे अगस्त महीने में चीनी बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी काफी समय से लगी हुई है. सोशल मीडिया पर इस फोन की तुलना आईफोन से की जा रही है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India

OnePlus का यह दमदार नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि मशहूर टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक, OnePlus Ace 2 Pro भारत में 30 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Ace 2 Pro Specification
OnePlus Ace 2 Pro Specification

OnePlus Ace 2 Pro Specification

OnePlus Ace 2 Pro एंड्रॉइड वर्जन 13 के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में कई प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हैं। Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
CPU ConfigurationOcta-core (3.2 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Display6.74 inches AMOLED
Resolution1240×2772 Px (451 PPI)
Refresh Rate120 Hz
Display ProtectionAGC Dragontrail
Camera Setup (Rear)50 MP Wide Angle + 8 MP Ultra-Wide + 2 MP Macro
Video Recording (Rear)4K @30fps
Front Camera16 MP Wide Angle
Front Video RecordingFull HD @30 fps
Battery Capacity5000 mAh
Charging Technology150W Super VOOC Charging
Charging PortUSB Type-C
SIM SlotsDual Nano SIM
5G SupportYes (In India)
Operating SystemAndroid v13
Expandable StorageNon-expandable
General FeaturesBezel-less with Punch-Hole Display

OnePlus Ace 2 Pro Display

OnePlus के इस शानदार फोन वनप्लस ऐस 2 प्रो की स्क्रीन भी काफी अच्छी है। इस फोन में बड़े आकार का 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन रेजोल्यूशन साइज 1240×2772 पिक्सल है। वहीं पिक्सल डेनसिटी  (451 PPI)  के अलावा 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा। और स्क्रीन सुरक्षा के लिए AGC Dragontrail उपलब्ध है। इसमें Bezel-less फीचर्स के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है।

OnePlus Ace 2 Pro Display
OnePlus Ace 2 Pro Display

OnePlus Ace 2 Pro Camera

OnePlus Ace 2 Pro कैमरे के मामले में भी काफी दमदार है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, एक एलईडी टॉर्च भी शामिल है। प्राइमरी कैमरे की मदद से आप 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में इन-स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा है। सेल्फी कैमरे के जरिए आप 30 एफपीएस पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

OnePlus Ace 2 Pro Camera
OnePlus Ace 2 Pro Camera

OnePlus Ace 2 Pro Processor

आइए बात करते हैं वनप्लस ऐस 2 प्रो के प्रोसेसर के बारे में। इसलिए कंपनी ने इस फोन में बेहद दमदार प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिलेगा। यह क्वालकॉम का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। जिसमें भारी गेम और एप्लिकेशन चलाने की क्षमता है।

OnePlus Ace 2 Pro Processor
OnePlus Ace 2 Pro Processor

OnePlus Ace 2 Pro Battery & Charger

आइए बात करते हैं OnePlus के इस नए 5जी स्मार्टफोन वनप्लस ऐस 2 प्रो की बैटरी और चार्जर के बारे में। तो इसमें  5000 mAh की लंबी बैटरी लाइफ मिल रही है। वहीं चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट के साथ 150W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यह फोन महज 20 मिनट में फुल 100% चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज करने के बाद आप इस फोन को 8 से 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

OnePlus Ace 2 Pro Battery & Charger
OnePlus Ace 2 Pro Battery & Charger

OnePlus Ace 2 Pro Price in India

बात करें वनप्लस ऐस 2 प्रो की कीमतों की तो यह फोन फिलहाल चीन में उपलब्ध है। चीन में इसकी कीमत 2,999 CN¥ है। इसकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 35,000 रुपये है। मशहूर टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक यह फोन 34,290 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Ace 2 Pro Competitors

आज के आर्टिकल में आपको OnePlus Ace 2 Pro की भारत में लॉन्च डेट के बारे में जानकारी मिली। हमें उम्मीद है कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। कृपया इस लेख को साझा करें. ताकि और भी लोग वनप्लस ऐस 2 प्रो की भारत में लॉन्च डेट के बारे में जान सकें। और इसी तरह स्मार्टफोन, समाचार पढ़ने के लिए।

ये भी पढ़े

Moto G34 5G Launch Date in India: इतने कम कीमत पर लॉन्च होगा ये धाकड़ फोन, जानें लॉन्च डेट

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

OnePlus 12R 5G : 12जीबी रैम वाला यह फोन सभी फोन को पक्षाड़ देगा।