Joram Movie Release Date: Animal और Dunki के स्टारडम पर भारी मनोज बाजपेयी की जोरम

Joram Movie Release Date: Bollywood के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेई लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म Joram को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । मनोज बाजपेई के इस फिल्म की फैंस को काफी लंबे वक्त से इंतजार है । इस फिल्म में कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखा चुकी है ।

मनोज बाजपेई किया फिल्म अब सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चलिए, आज की इस पोस्ट में हम Joram Movie Release Date के बारे में जानते हैं । साथ ही हम इस फिल्म के Star Cast, Director, Budget और Advance Booking के बारे में जानते हैं ।

Joram Movie Release Date

Joram Movie Release Date Hindi
Joram Movie Release Date Hindi

मनोज बाजपेई की अपकमिंग मूवी Joram का रिलीज डेट सामने आ गया है । मनोज बाजपेई ने मूवी के रिलीज डेट की खबर अपने ऑफिशल X Handle पर साझा की है । X पर Motion Video शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि जोरम 8 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी ।

Joram Movie Star Cast

मनोज बाजपेई की Joram फिल्म पिछले साल से ही लगातार खबरों में छाई हुई है । इस फिल्म में मनोज बाजपेई के अलावा तनीषा चटर्जी और राजश्री पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे ।

इस फिल्म को देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय समारोह में फिल्म ने लूटी वाहवाही

इस फिल्म को अब तक कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है । इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी खूब सराहना मिली है ।

आपको बता दें कि मनोज बाजपेई की फिल्म Joram ने सिडनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बुसान फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग फिल्म समारोह और डरबन फिल्म फेस्टिवल में Compete किया है और यहां पर इस फिल्म को खूब सराहना मिली है ।

Joram Movie Official Trailer

Joram का ट्रेलर Zee Studios के YouTube Channel पर 24 नवंबर को रिलीज कर दिया गया था । अब तक इस ट्रेलर पर 9.6M Views और 28K Likes मिल चुके हैं।

Joram Movie Story

मनोज बाजपेई की इस फिल्म को देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित की गई है । देवाशिष्ठ मखीजा ने इस फिल्म को लिखा भी है ।

एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेई ने अपने फिल्म Joram के बारे में बताया है।

उन्होंने कहा कि दसरू , जो किरदार मैं निभा रहा हूं, वह एक बहुत ही शांत, दबा हुआ आदमी है।

वह एक ऐसा आदमी है जो अपनी पत्नी का पूरा समर्थन करता है और जीवन के अधिकांश फैसलों और बातचीत में पीछे रहना पसंद करता है। ऐसा लग रहा है मानो उन्हें बोलने में काफी दिक्कत हो रही है.

बाद में पता चलता है कि दसरू के अंदर बहुत ताकत है. वह खुद को और अपनी तीन महीने की बेटी को बचाने में सक्षम हैं।” मनोज ने तीन महीने के शिशु के साथ पूरे दृश्य की शूटिंग के दौरान अपने अनुभवों और संघर्षों को भी साझा किया।

उन्होंने कहा, “यह बहुत कठिन था पूरी फिल्म में एक बच्चे को ले जाने का कार्य। यदि आप अकेले हैं और तीन महीने के बच्चे को गोद में लिए हुए हैं, तो कोई बात नहीं। जब आप खड़े होते हैं तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

पूरी शूटिंग के दौरान बच्चे को गोद में लेकर बहुत सारी चीजें की गई हैं, इसलिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना होगा। हर शॉट में बच्ची के साथ रहना, रिहर्सल में उसके साथ रहना, उसे संभालना और परफॉर्म करना एक एक्टर के तौर पर बहुत मुश्किल काम था।

उस पर और अभिनय पर ध्यान केंद्रित करना और साथ ही बच्चे की सुरक्षा का ख्याल रखना एक कठिन काम था।”

उन्हें भी पढ़ें:-

Animal OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की एनिमल!

Animal Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर मचा तहल्का

Sam Bahadur Box Office Collection Day 5: सैम बहादुर के कलेक्शन में आ रही है गिरावट !

Samsung Galaxy S24 5G में मिलेंगे धमाकेदार AI फीचर्स, 200MP का कैमरा

खत्म हुई Kapil Sharma और Sunil Grover की 6 साल पुरानी लड़ाई