Google Gemini AI Kya Hai: इंसानों की तरह सोचता है Google का नया AI

Google Gemini AI Kya Hai: आज के युग में Artificial Intelligence इंडस्ट्रीज में आए दिन कुछ ना कुछ आविष्कार होता ही रहता है । इसी कड़ी में गूगल ने अपना Google Gemini AI को लांच कर दिया है । गूगल दावा कर रही है कि उनका यह Gemini AI इंसानों की तरह सोच और समझ सकता है ।

आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि Google Gemini AI Kya Hai?, आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और यह आपकी किन-किन कामों को कर सकता है ।

Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI गूगल का एक नया AI सॉफ्टवेयर है, जो आपके साथ आपका एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा । इस ए का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आसानी से पा सकते हैं ।

गूगल के इस नए AI का खास बात यह है कि यह आपके द्वारा बताए गए प्रॉब्लम को एक इंसान की तरह समझकर इसका बेस्ट सॉल्यूशन आपको देगा ।

Google Gemini AI का मुकाबला सीधे Open AI की Chat GPT से होने वाली है ।

Google deep Mind के CEO Demis Hassabis ने इस को लेकर कहा है कि हमारा यह AI मॉडल AI इंडस्ट्रीज में एक बहुत बड़ा कदम है, जिसके कारण दुनिया भर के सभी AI प्रोडक्ट प्रभावित होने वाले हैं ।

गूगल ने लांच किया Gemini AI का तीन वेरिएंट

Google Gemini AI Kya Hai
Google Gemini Ultra AI Kya Hai

गूगल कंपनी ने Gemini Ai को तीन वर्जन में लॉन्च किया है । इसका सबसे छोटा वर्जन Google Gemini Nano AI है, जो एंड्रॉयड मोबाइल पर Offline भी काम करने की क्षमता रखता है ।

जैमिनी Nano से एक बेहतर वर्जन Google Gemini Pro है, जिसका इस्तेमाल गूगल अपने हर प्रोडक्ट में AI Services को प्रोवाइड करने के लिए इस्तेमाल करेगा ।

जैमिनी का जो सबसे पावरफुल वेरिएंट है, वह Google Gemini Ultra AI है, जो उन तमाम काम को कर सकता है जिसकी कल्पना की जा सकती है । हालांकि Google Gemini Ultra का प्रयोग हर कोई नहीं कर पाएगा । इसको इंटरप्राइजेज एप्लीकेशन के लिए बनाया गया है ।

कौन लोग Use कर पाएंगे Gemini Ai को?

Google ने Gemini AI के फीचर्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है । गूगल ने जैमिनी के तीनों वजन को लांच कर दिया है । Gemini Nano वर्जन के कुछ फीचर्स को गूगल ने अपने फोन Google Pixel 8 Pro में इंटीग्रेटेड कर दिया है । इस मोबाइल फोन में आप Gemini Nano AI के फीचर्स को उसे कर सकते हैं ।

बात करें Gemini Pro की तो आप इस वजन को Google Bard पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं । वही Google Gemini Ultra AI अभी Developers के लिए ही उपलब्ध है । इस AI के सभी फीचर्स को अभी चेक किया जा रहा है । जब एक बार इस AI के सभी सेफ्टी चेक पूरे हो जाएंगे तो इसको सबसे पहले सीमित लोगों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Google Gemini AI कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आप Google Gemini AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप अभी इसके Gemini Pro का ही इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Google Gemini Pro AI का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले हैं Google Bard की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा ।

Google Bard पर लोगों होने के बाद आप Google Gemini का इस्तेमाल कर पाएंगे ।

इसके अलावा Google Gemini Nano का इस्तेमाल आप गूगल के फोन Google Pixel 8 Pro में भी कर पाएंगे ।

यह सब कर सकता है Google Gemini AI

Google Gemini AI के तीनों वर्जन अलग-अलग कामों को करने के लिए कैपेबल हैं । Gemini Ai एक मल्टी मॉडल Software है । Gemini AI सिर्फ इनफार्मेशन देने तक सीमित नहीं है । यह Text, Coding, Image, Audios और Videos को आसानी से समझ सकता है और और उसे प्रक्रिया कर के आपके सवाल का जवाब भी दे सकता है ।

गूगल ने Gemini AI के टेस्टिंग का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाई जा रहा है कि Gemini AI पेपर पर हो रहे लगातार क्रिएटिविटी को देखकर जवाब दे रहा है ।

इस वीडियो को आप भी देख सकते हैं ।

Gemini AI एक खाली पेपर को खाली पेपर की तरह, लाइन को लाइन की तरह और उसे लाइन से बना रहे किसी तस्वीर को तस्वीर की तरह देख कर यूजर को उसके बारे में बताता है ।

इस AI के मदद से Math, Physics, रीजनिंग के अलावा और भी तमाम तरह के प्रॉब्लम को आसानी से हल किया जा सकता है ।

Google दावा कर रहा है कि Google Gemini Ultra पहले ऐसा AI है, जो एक्सपोर्ट इंसानों की तरह काम कर सकता है । यह बात सही है कि AI इंसानों से बेहतर परफॉर्म करते हैं । लेकिन, Google Gemini AI की बात ही अलग है ।

Gemini AI का फ्यूचर क्या है?

Google Gemini AI का भविष्य कैसा होने वाला है इसका जवाब आपको गूगल ने जो वीडियो डाला है उसको देखकर समझ आ जाएगा । वैसे भी आने वाले युग में AI का ही बोल वाला होने वाला है।

गूगल का यह Gemini AI एक असिस्टेंट की तरह आपके हर काम को पूरा करेगा। अगर आप हॉलीवुड की फिल्में देखते हैं, तो Marvel द्वारा बनाई गई Iron Man Movie को जरूर देखी होगी ।

अगर आपको याद हो तो इस फिल्म में टोनी स्टार्क के पास भी एक ऐसा ही AI होता है, जो टोनी के इशारों पर उसके तमाम कामों को करता है ।

Google के द्वारा डाले गए Gemini test वीडियो को देखकर तो ऐसा ही फील होता है कि जैसे आयरन मैन के जार्विस के साथ काम किया जा रहा है ।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंडस्ट्रीज में हो रहे लगातार अविष्कारों के कारण हम भविष्य में ऐसे AI को भी बना लेंगे, जिसमें आयरन मैन के Jarvis की तरह इंटेलिजेंस हो और लोगों की मदद करें या फिर Altron की तरह इंटेलिजेंट हो और Humans को ही खत्म करने के बारे में सोच।