Ather 450 apex Launch Date in India: इस दिन लॉन्च होगा Ather का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450 apex Launch Date in India hindi: Ather कंपनी अपना एक और Electric Scooter Ather 450 Apex भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है । इससे पहले Ather कंपनी ने अपने दो Electric Scooter Ather 450X और Ather 450S को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है ।

अब कंपनी अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लंच करने की तैयारी में लग चुकी है । Ather कंपनी का Ather 450 Apex Electirc Scooter का सीधा मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर में राज करने वाले Ola और Okaya जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा ।

कंपनी Ather 450 Apex को 6 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी । कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की बैटरी और 6.45 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है । Ather 450 Apex की सबसे खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का अब तक का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा ।

आज की इस पोस्ट में, मैं आपको Ather 450 Apex Electric Scooter के सभी फीचर्स के साथ-साथ इसके सेफ्टी फीचर और On Road Price के बारे में भी बताऊंगा ।

Ather 450 apex Specifications

Ather 450 apex Launch Date in India
Ather 450 apex Launch Date in India

Ather कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे फीचर्स को ऐड करने वाली है । कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल मोटर का इस्तेमाल करने वाली है ताकि राइडर को रेंज की कोई दिक्कत ना हो । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 3.3 सेकंड के अंदर पकड़ लेता है ।

FeatureSpecification
Scooter VariantAther 450 Apex
Availability Status in India6 january 2024
2-Wheeler TypeElectric Scooter
Latest Price in IndiaExpected around Rs 1.60 lakh (ex-showroom)
Fuel TypeElectric
Colour OptionsCosmic Black, Salt Green, True Red, Still White
ENGINE AND GEARBOX
Maximum Power11.46 HP
Maximum Torque26 Nm
MotorPMSM Motor
Number of GearsAutomatic
Final TransmissionBelt Drive
Side Stand Engine Cut Off
MILEAGE AND TOP SPEED
MileageCertified Range of 107 kms on a single charge
Performance0-60 kmph in around 3.7 seconds
Top Speed100 kmph (approximate)
BRAKES AND TYRES
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Traction Control SystemYes
Regenerative BrakingYes
Tyre Pressure Monitoring SystemYes
Tubeless TyresYes
Alloy WheelsYes
0-60 kmph3.7 secs

Ather 450 Apex Battery & Motor

Ather 450 apex Specifications
Ather apex 450 Specifications

Ather कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की पावरफुल बैटरी को लगाया है । कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में लगे बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद, स्कूटर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है ।

कंपनी ने इस स्कूटर में 6.45 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है, जो 26Nm का टॉर्क पावर जेनरेट करता है ।

Ather 450 Apex Top Speed & Rang

Ather 450 Apex Top Speed & Rang
Ather Apex Top Speed & Rang

Ather कंपनी का दावा है कि उनका Ather 450 Apex मार्केट में उपलब्ध अब तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर से सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 Kmph होने वाली है ।

वहीं अगर बात करें इसकी रेंज की तो Ather कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर तक है । यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है ।

Ather 450 Apex Safety Features

Ather 450 Apex Battery & Motor
Ather Apex 450 Battery & Motor

अगर बात करें Ather 450 Apex की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें दोनों wheels में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं । इस स्कूटर में कांबी डिस्क ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है । इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार रीडिंग मोड भी दिए गए हैं जो इको, राइड, स्पोर्ट और Warp+ हैं ।

इसके अलावा कंपनी में इस स्कूटर में अलग-अलग प्रकार के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं । इस स्कूटर के साथ आपको अप कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है ।

Ather 450 Apex Colour Options

Ather 450 Apex Colour Options
Ather Apex 450 Colour Options

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex के अच्छे कलर ऑप्शन Cosmic Black, True Red, Salt Green , Still White, Lunar Grey, Space Grey दिए हैं । हर कलर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सुंदर लगता है । आप अपने सहूलियत से किसी भी कलर को चुन सकते हैं ।

Ather 450 Apex launch date in India

Ather कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex को 6 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है । इससे पहले भी कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं । जिसको पब्लिक की तरफ से काफी ज्यादा प्यार मिला है ।

Ather 450 Apex price in India

Ather 450 Apex Safety Features
Ather Apex Safety Features

कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर की ऑफिशियल प्राइस तो अनाउंस नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की expected Price 1,60,000 रुपए हो सकती है । कंपनी ने Ather 450 Apex स्कूटर की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है ।

2500 रुपए देकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं । एडवांस में बुक की गई स्कूटर की डिलीवरी कंपनी मार्च 2024 से शुरू करेगी । हालांकि एडवांस बुकिंग अमाउंट 2500 फुली रिफंडेबल है ।

Ather 450 apex Competitors

वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय पर चल रहे हैं । लेकिन Ather 450 apex इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola S1 Pro, Simple One, और TVS iQube से होगा । Ather कंपनी का यह स्कूटर इन सभी स्कूटर से काफी तेज होने वाला है और इसकी रेंज भी काफी ज्यादा होने वाली ।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा Ather 450 apex पर शेयर की गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और आपको Ather 450 apex के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी । अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए इस लेख से कुछ जानकारी हासिल हुई हो और आपको लगता है कि इससे दूसरे लोगों की सहायता भी हो सकती है तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जरूर शेयर करें ।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी डिटेल में पाने के लिए, Prajapatiweb.com पर जुड़े रहिए । अगर आप सबसे जल्दी अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram और Whatsapp channel से जरूर जुड़े ।

Read More