Royal Enfield shotgun 650 price, launch date, colour: कंपनी ने उठाया पर्दा

Royal Enfield shotgun 650: रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनियों में से एक कंपनी है। कंपनी ने हाल ही में अपने बाइक का नया मॉडल जनवरी 2024 में लॉन्च करने की घोषणा की है जिस बाइक का नाम Royal Enfield shotgun 650 है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा बनाई गई है जिसका मॉडल इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा। कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर चुकी है और उसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Royal Enfield shotgun 650 बाइक के price, features, colour, launch date आदि के बारे में बताएंगे।

Royal Enfield shotgun 650 launch date

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

रॉयल एनफील्ड की कंपनी नए साल के अवसर पर एक नया बाइक लॉन्च करने जा रही है जो रॉयल एनफील्ड की कंपनी के ग्राहकों के लिए तोहफा जैसा होगा। इस कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ रखने के लिए रॉयल एनफील्ड 350cc और रॉयल एनफील्ड 250cc से कुछ हटकर इस बाइक को बनाया है।

यह बाइक लिमिटेड एडिशन मॉडल है। इस बाइक को कंपनी जनवरी 2024 तक लांच करेगी।हम आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक में से एक बाइक होने वाली है।

Royal Enfield shotgun 650 price

अगर बात करें रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की on road price की तो कंपनी ने इसे 3,00,000 से 3,50,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी। फिलहाल में कंपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर चुकी है और बहुत जल्दी या मार्केट में देखने को मिलेगी। दिल्ली में इस बाइक की ex showroom price 3,25,000 रुपया और RTO price 30,000 और Insurance 21,000 रुपए है।

Royal Enfield shotgun 650 features

रॉयल एनफील्ड शॉटगन के फीचर्स बाकी रॉयल एनफील्ड के बाइक से अलग है। यह बाइक आपको single seater मिलेगी,Led headlight,tubeless tyre,36 month warranty,disc brake जैसी दमदार फीचर्स मिलेंगे।

1. ए बी एसडुअल चैनल
2. रफ्तार मीटरएनालॉग
3. ओडोमीटरएनालॉग
4. टैकोमीटरडिजिटल
Royal Enfield shotgun 650 features

Royal Enfield shotgun 650-engine

कंपनी ने इस बाइक में एक पावरफुल इंजन लगाया है जो 30 km/l का average देगी साथ ही यह इंजन 648cc का होगा। इंजन का type 4 stroke,air oiled cool,SOHC engine है। यह इंजन 47.65ps का पावर और 52nm का तारक जनरेट करेगा। रॉयल एनफील्ड शॉटगन बाइक 6 speed manual होगी। No

Cubic capacity648cc
Engine type4-stroke,air oiled cool,SOHC engine
Max power47.65ps@7250rpm
Max tork52nm@5250rpm
Speed gearbox6 speed gearbox

Royal Enfield shotgun colour

कंपनी ने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के लिए 4 कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें stencil white,Green drill, plasma blue, Sheet Metal grey जैसी कलर में मौजूद होगी।

Royal Enfield shotgun 650 top speed

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक इंजन पेट्रोल से चलने वाली इंजन है जो 648 सीसी का है। यह इंजन बाइक को 47bhp का पावर और 52nm कहां तारक जनरेट करेगा जो बाइक को 170 km/hr की टॉप स्पीड देगी।

कंपनी का मानना है कि इस बाइक में 5 लीटर पेट्रोल भरने पर यह बाइक डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है।

Royal Enfield shotgun 650 bike competitor

इस बाइक को लॉन्च करते ही कंपनी सीधा टक्कर hero honda,Bajaj जैसी दिग्गज कंपनी को टक्कर देगी। लंबे समय से देखते आ रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक का डिमांड काफी ज्यादा है।

कंपनी ने इस बाइक को एक अलग ही पहचानती है जिससे लोगों का ध्यान इसकी तरफ बना रहे।

FAQS about Royal Enfield shotgun 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक कब लांच होगी?

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक जनवरी 2024 में लांच होगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक कौन से शहर में सबसे पहले आएगी?

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक मुंबई कोलकाता बेंगलुरु दिल्ली जैसे शहर में सबसे पहले आएगी।

Conclusion

आज किस पोस्ट में आपने Royal Enfield shotgun 650 bike के बारे में काफी कुछ जाना और हमें उम्मीद है कि हमारा पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। रॉयल एनफील्ड शॉटगन बाइक के बारे में क्या आपका क्या विचार है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

इसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे prajapatiweb.com के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।