Honor Pad 9: टैबलेट लॉन्च, सस्ते दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Honor Pad 9
Honor Pad 9

Honor Pad 9 : चाइनीज बाजार में एक टैबलेट लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट टैबलेट का नाम Honor Pad X9 रखा गया है। इसमें 8300 mAH की बड़ी बैटरी और 12 जीबी रैम के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। आइये इसके बारे में जानें। Impact-Site-Verification: 5ceb0107-c885-401b-86ec-60c00fb95cd6

Honor pad 9 Price in India

Honor pad 9 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल का दाम 1,699 युआन (करीब 20,500 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है।

Honor pad 9 Specification

Honor pad 9 launch date in India
Honor pad 9 launch date in India

Honor pad 9 एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ पेश होगा। इस फोन में काफी प्रीमियम फीचर मिल रहे हैं। जैसे Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 1 और 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

Brand Name honor 
Model namehonor pad 9
ProcessorSnapdragon 6 Gen 1
Android version13
Ram 12GB
Storage512GB
Battery 8300 mAh
Camera 13MP
Front cameraNo available
Display 12.1-inch LCD display
Network support3G 4G 5G network supported
Sim supportDual sim
SD card available
Fingerprint sensorNo available
IP54 ratingNo available
SpeakerSingle
Charger35W
Data cableUSB type C port 
FlashlightNo available 
keyboard supportStylus
Headphone jackavailable

Honor pad 9 Display

ऑनर पैड 9 की खासियत इसका कागज जैसा 12.1 इंच का सॉफ्ट स्क्रीन डिस्प्ले है। इससे एक अनोखा अनुभव मिलेगा, मानो आप कागज पर लिख रहे हों। कैमरा लेंस टैबलेट के पीछे गोल कैमरा मॉड्यूल में केंद्रित है। सफेद, हरा और ग्रे रंग विकल्पों के साथ आता है।

Honor pad 9 Display
Honor pad 9 Display

Honor pad 9 Camera

ऑनर के इस टैबलेट के बैक पैनल में सिमिलर डिजाइन के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल कैमरे का लेंस का जानकारी अभी ज्ञात नहीं है।

Honor pad 9 Camera
Honor pad 9 Camera

Honor pad 9 Processor

ऑनर पैड 9 अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर 2022 में लॉन्च किया गया था और यह 4nm प्रोसेस पर बना है। इसमें अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz और एक एड्रेनो 710 GPU है।

अगर ऑनर पैड 9 में वाकई में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाता है, तो यह टैबलेट दैनिक कार्यों को आसानी से संभाल सकेगा, जैसे कि वेब ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और हल्के गेमिंग। यह मल्टीटास्किंग के लिए भी काफी अच्छा होगा।

Honor pad 9 Battery & Charger

हॉनर के इस नए 5G टैबलेट, हॉनर पैड 9 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 8300 एमएएच की बड़ी बैटरी लाइफ मिल रही है। और चार्ज करने के लिए 35W का सुपर वूक फास्ट सपोर्ट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट साथ दिया गया है। जिसकी मदद से ये टैबलेट 55 मिनट में पूरा 100% चार्ज हो जाता है।

Honor pad 9 launch date in India

ऑनर ने हाल ही में अपने नए टैबलेट ऑनर पैड 9 की घोषणा की है। यह टैबलेट 21 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट जल्द ही भारत और अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।

शायद इस टैबलेट को रीब्रांड करके दूसरे नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है। या फिर इसे इसी नाम से लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Honor pad 9 Competitors

आज के आर्टिकल में Honor pad 9 की भारत में कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सकें. और इसी तरह टैबलेट, समाचार पढ़ने के लिए।  prajapatiweb.com पर बने रहिए।

ये भी पढ़े

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: इस फोन के आगे घुटने टेक देगा iPhone भी, जानें लॉन्च डेट

iPhone 16 Pro Release Date: बाप रे, इतने घातक लुक के साथ एंट्री करेगा iPhone 16 Pro, जानिए कब होगा लॉन्च?