Bing AI Image Creator Instagram 3D: 5 सेकंड में बनाइये इंस्टाग्राम के लिए 3D AI Image

Bing AI Image Creator Instagram 3D: आजकल Social Media पर 3D AI Image काफी चलन में है । काफी लोग Instagram 3D AI Image को बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं ।

अगर आप भी अपने लिए Instagram 3D AI Image बनाना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bing AI Image Creator Instagram 3D का इस्तेमाल करके आप अपने सोशल मीडिया के लिए एक बेहतरीन AI Image कैसे बना सकते हैं ।

Instagram 3D AI Image को बनाने के लिए हम Microsoft कंपनी के Bing AI Image Creator का इस्तेमाल करने वाले हैं । Bing AI Image Creator का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है ।

Bing AI Image Creator Instagram 3D

Bing AI Image Creator Instagram 3D
Bing AI Image Creator Instagram 3D

Social Media के लिए 3D AI Image बनाने के लिए आपके पास एक Laptop या Mobile होना चाहिए । साथ ही Laptop या Mobile में Internet Connection का भी होना जरूरी है । इसके अलावा आपके पास एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है जिसके द्वारा आप Bing AI Image Creator में अपना अकाउंट बनाएंगे ।

Bing AI Image Creator माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सोशल मीडिया के लिए 3D AI Image को बड़े ही आसानी से बना सकते हैं ।

चलिए, अब Instagram 3D AI Image बनाने के Step by Step Process को जानते हैं ।

Instagram 3D AI Image Kaise Banaye?

सोशल मीडिया के लिए 3D AI Image बनाने के लिए आपको ऑनलाइन ही इस प्रक्रिया को करना होगा ।

#1. सबसे पहले आपको Bing AI Image Creator के ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है । यहां पर आपको Join & Create पर क्लिक करके login कर लेना है ।

#2. अब आपको अपना Image Prompt लिखना है, आप जैसा इमेज बनाना चाहते हैं आपको वैसा ही Prompt लिखना होगा । नीचे मैंने आपके लिए, दो Image Prompt दिए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए 3D Ai Image को क्रिएट कर सकते हैं ।

Prompt 1:- Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo ”Instagram“. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Hindify.net” and a profile picture that match.

3D AI Image Kaise Banaye
3D AI Image Kaise Banaye

Prompt 2:- Create an illustration featuring a realistic 14-year-old Developing software in front of a 3D logo of “Instagram” The boy is wearing a red & white casual shirt’ with glasses’ and headphones The background of the images should showcase a social media profile page and the username “HINDIFY.NET” and a matching to profile and modify it according to your perspective.

Instagram 3D AI Image Kaise Banaye
Instagram 3D AI Image Kaise Banaye

#3. ऊपर दिए गए Ai Image Prompt में आपको Social Media Logo और Name को अपने अकॉर्डिंग चेंज कर लेना है फिर आपको Create पर क्लिक कर देना है ।

#4. Create पर क्लिक करते ही, कुछ समय के बाद आपके सामने चार फोटो आजायेंगे। उसमे से बेस्ट फोटो को download कर लो।

#5. अब आप अपने फोटो को कहीं भी शेयर कर सकते हैं या बिल्कुल कॉपीराइट फ्री है ।

अगर आप 3D AI Image बनाने के लिए Image Prompt खोज रहे हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट (3D AI Image Prompt) को पढ़ सकते हैं । इस पोस्ट में हमने 15 बेहतरीन Image Prompt दिए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए इमेज क्रिएट कर सकते हैं ।

अंतिम शब्द

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट Bing AI Image Creator Instagram 3D जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट की मदद से आपने भी अपने Social Media के लिए 3d AI Image बनाया होगा ।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपने  सोशल मीडिया के लिए इस तरह के 3d पोस्ट को बना सकें । आप हमारे सभी आर्टिकल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं ।