आने वाला है गेमिंग का बादशाह, Asus ROG 8 सीरीज़ इस दिन होगी लॉन्च!

Asus ROG 8 Launch Date in India
Asus ROG 8 Launch Date in India

Asus ROG 8 : Asus 8 जनवरी को भारत में अपनी ROG Phone 8 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। गेमर्स के लिए यह डिवाइस बेहद खास हो सकती है। दमदार फीचर वाला यह गेमिंग फोन जल्द ही लांच होने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इस फोन का इंतजार कई गेमिंग फैंस कर रहे हैं। बस कुछ ही दिनों में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा. इस फोन में काफी अच्छे और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आएगा। गेमिंग के बादशाह कहे जाने वाले इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानें।

Asus ROG 8 Launch Date in India

Asus ROG 8
Asus ROG 8

हाल ही में कंपनी ने अपने एक्स आइडेंटिफायर के जरिए इस फोन की आधिकारिक तारीख की घोषणा की है। आपको बता दें कि गेम्स का बादशाह कहा जाने वाला यह फोन जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस बेहतरीन फोन में बेहद दमदार और दमदार फीचर्स भी लगाए गए हैं। इस फोन के फीचर्स का खुलासा हो गया है। और फोन का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा।

Asus ROG 8 Specification

Asus ROG 8 एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ पेश होगा। इस फोन में काफी प्रीमियम फीचर मिल रहे हैं। जैसे Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 और 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे टेबल में पढ़िए।

Asus ROG 8 Specification
Asus ROG 8 Specification
FeatureDescription
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chip Set
RAM12GB,16GB
Storage256GB,512GB
Display6.78  inches
Rear Camera108MP + 13MP+8MP
Front Camera32MP
Battery Capacity5500mAh, USB Type C
Operating SystemAndroid 14
PriceRs.79,990 Starting Price

Asus ROG 8 Display

Asus ROG Phone 8 में 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है। स्क्रीन ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जो सूरज की रोशनी में भी अच्छे से देखने में सक्षम है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी मिला है, जो इसे खरोंच और टूटने से बचाता है।

Asus ROG 8 Display
Asus ROG 8 Display

Asus ROG 8 Camera

कैमरे के मामले में भी Asus ROG Phone 8 काफी तगड़ा है। इस फोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 108 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। प्राइमरी कैमरे की मदद से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के द्वारा Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Asus ROG 8 Processor

Asus ROG Phone 8 में प्रोसेसर की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल जायेगा। ये क्वालकॉम का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। जो हैवी गेम और एप्लीकेशन को चलाने का क्षमता रखता है।

Asus ROG 8 Processor
Asus ROG 8 Processor

Asus ROG 8 Battery & Charger

Asus के इस नए 5G स्मार्टफोन, Asus ROG Phone 8 में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 5,500mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है। और चार्ज करने के लिए 65W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। जिसके मदद से ये फोन, मात्र 30 मिनट में पूरा 100% चार्ज हो जाता है। पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन को 9 घंटे से लेकर 11 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Asus ROG 8 Battery & Charger
Asus ROG 8 Battery & Charger

Asus ROG 8 Series Release date in INDIA

Asus ROG 8 देखा जाए तो इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट 2024 में कंपनी जनवरी महीने की 9 तारिक को  लॉन्च कर सकती है।

Asus ROG 8 Price in India

अब अगर बात करते है Asus ROG 8 series स्मार्टफोन की प्राइस के बारे में तो इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च होते हैं तो इनकी प्राइसिंग हो सकती है लगभग ₹70000 से ₹80000 आसपास में हो साकी हैं।

Competitors

आज के इस लेख में आपको Asus ROG 8 के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको इस फोन, से जुड़ा हर जानकारी मिल गया होगा। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की Asus ROG 8 के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए prajapatiweb.com पर बने रहिए।

ये भी पढ़े

Moto G34 5G Launch Date in India: इतने कम कीमत पर लॉन्च होगा ये धाकड़ फोन, जानें लॉन्च डेट

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

OnePlus 12R 5G : 12जीबी रैम वाला यह फोन सभी फोन को पक्षाड़ देगा।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: इस फोन के आगे घुटने टेक देगा iPhone भी, जानें लॉन्च डेट