Total Gaming Net Worth Hindi: आज के इस बेहतरीन पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Total Gaming AKA Ajju Bhai Networth के बारे में । YouTube पर Gamers की भरमार लगी हुई है, लेकिन इन सभी गेम्स में से जो सबसे ज्यादा फेमस है वह है Total Gaming.
यूट्यूब पर जितने भी गेमर हैं उन सभी के Face Revel हो चुके हैं । लेकिन Total Gaming का अभी तक फेस रिवील नहीं हुआ था, फिर भी उनके चैनल पर 38 Million सब्सक्राइबर हो चुके हैं । Total Gaming Face Revel से पहले उनका चैनल पर 35 Million सब्सक्राइबर थे ।
आज की इस पोस्ट में हम Total Gaming Net Worth Hindi के बारे में जानेंगे । अगर आप भी मेरी तरह Ajju Bhai के Fan हैं और अज्जू भाई के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
Contents
Total Gaming Net Worth Hindi
अगर बात करें टोटल गेमिंग की नेटवर्क की तो latest reports के अनुसार टोटल गेमिंग का नेटवर्क 2 मिलियन डॉलर है, जो की इंडियन रुपीस में 14 से 15 करोड रुपए होते हैं । इनका ज्यादातर कमाई ब्रांड प्रमोशन सुपर चैट और यूट्यूब से होती है ।
टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर यूट्यूबर का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। यूट्यूब ने अजय को एक अलग पहचान दी और भारत का सबसे बड़ा फ्री-फायर चैनल भी दिया।
इसमें अजय की कड़ी मेहनत और गेम के प्रति दीवानगी शामिल थी। फ्री फायर एक बेहद ही लोकप्रिय गेम है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अजय ने यूट्यूब पर 9 अक्टूबर 2018 को चैनल शुरू किया और आज वह भारत के प्रमुख यूट्यूबर्स में से एक हैं।
शुरुआती दौर में वह पीसी पर गेम खेलते और स्ट्रीम करते थे। इसके बाद उन्होंने एक अच्छा डिवाइस खरीदा और मोबाइल गेम्स स्ट्रीम करना शुरू कर दिया। Total Gaming Channel पर इस समय 39 Million सब्सक्राइबर हैं ।
Total Gaming face reveal
अज्जू भाई के फेस रिवील का इंतजार उनके फैंस को काफी लंबे समय से था और इस इंतजार को उन्होंने खत्म कर दिया 30 दिसंबर 2023 को । 30 दिसंबर 2023 को अज्जू भाई ने अपना फेस रिवील वीडियो Total Gaming YouTube Channel पर डाला था जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिला ।
अज्जू भाई के इस वीडियो पर अभी तक 26 मिलियन व्यूज आ चुके हैं अगर बात करें Growth की तो इस 8 दिन में उनके चैनल पर 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर बढ़े हैं ।
Total Gaming Monthly income in rupees
अगर बात करें Total Gaming Monthly income की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक अज्जू भाई हर महीने ₹800000 कमाते हैं । इनके कमाई का ज्यादातर हिस्सा YouTube Channel, ब्रांड प्रमोशन और Super Chat से आता है । इन सब के अलावा और भी कई सारे इनकम सोर्स है, जिससे टोटल गेमिंग कमाई करते हैं ।
Total Gaming Biography in Hindi
अज्जू भाई का जन्म 3 May 2002 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था । Total Gaming का Real name Ajendra Variya है । यह एक गेमर है जो अपने गेम प्ले को यूट्यूब पर डालते हैं ।
यूट्यूब पर इनका Total Gaming नाम से एक चैनल है जिस पर अभी 38 मिलियन सब्सक्राइबर हैं । एक रिपोर्ट के अनुसार अज्जू भाई डिप्लोमा ड्रॉप आउट है ।
Real Name | Ajendra Variya |
Nickname | Ajju Bhai |
YouTube Channel | Total Gaming |
Age | 22 Years Old (2024) |
Profession | YouTuber |
Height | In Feet – 5 ft 10 in In Centimetres – 177 CM height in meters – 1.77 M |
Weight | 65 KG (approx) |
Date Of Birth | 03/05/2002 |
Birthplace | Ahmedabad |
Hometown | Gujrat |
Education | Diploma Dropout |
Nationality | Indian |
Religion | Hindu |
Eye Colour | Black |
Hair Colour | Black |
Total Gaming Social Media Profile
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Click Here |
FAQs About Total Gaming
Total Gaming real name क्या है?
Total Gaming Real name का Ajendra Variya है । इनको अज्जू भाई के नाम से भी जाना जाता है ।
Total Gaming Age कितनी है?
Total Gaming की Age 22 साल है ।
टोटल गेमिंग का मालिक कौन है?
टोटल गेमिंग का मालिक अजेंद्र वाडिया है?
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Ajjubhai Total Gaming Net worth hindi जरूर पसंद आया होगा । अगर आप भी मेरी तरह Ajju Bhai के Fan हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।
मनोरंजन से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए prajapatiwap.com पर बने रहिए ।
- Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है? 2024
- Call Details Prajapati web : किसी भी नंबर का Call Details सिर्फ 2 मिनट में निकले
- Bigg Boss OTT 3 में नजर आएंगे ये 16 कंटेस्टेंट्स!
- Tata Altroz Racer: TATA ने लॉन्च की ये धांसू स्पोर्टी कार, कीमत है इतनी
- Shaitaan Movie Release Date 2024: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान
- OpenAI Sora Kya Hai: ChatGPT ने लॉन्च किया वीडियो बनाने वाला Sora AI