Youtuber Kaise Bane: 2024 में यूट्यूबर बनकर लाखों रुपए कमाए!

Successful Youtuber Kaise Bane: आजकल हर कोई यूट्यूबर बनना चाहता है लेकिन उनमें से कुछ लोग ही ऐसे हैं जो एक सफल यूट्यूबर बन पाते हैं । आखिरकार ऐसा क्यों होता है, वे लोग ऐसा लग क्या करते हैं जिसके कारण वे एक Successful Youtuber बन जाते हैं ।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि एक Successful Youtuber Kaise Bane? तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए । आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि आप 1 साल के अंदर एक सफल यूट्यूब कैसे बन सकते हैं ।

Successful Youtuber Kaise Bane

एक Successful Youtuber बनना कोई बड़ी बात नहीं है। एक सफल यूट्यूब पर बनने के लिए आपको कई सारे Skills को सिखाना होगा । हालांकि शुरुआती दौर में आपको उतने ही Skills को सीखना चाहिए जिसकी आपको जरूरत हो । बाकी के Skills आप अपने यूट्यूब जर्नी के दौरान भी सीख सकते हैं ।

अगर बात करें शुरुआती skills की तो आपको Niche का चुनाव करना, Content Research करना, Script लिखना, Voice over करना और Video Edit करना जैसे कुछ skill आपको एक YouTube Channel शुरू करने से पहले आना चाहिए ।

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि आखिरकार यूट्यूब काम कैसे करता है ।

Successful Youtuber Kaise Bane
Successful Youtuber Kaise Bane

YouTube Niche का चुनाव

ज्यादातर नए YouTubers का फेल होने का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि वह लोग गलत YouTube Niche को चुन लेते हैं । अगर आप एक सही YouTube Niche का चुनाव कर लेते हैं तो एक सफल यूट्यूब पर बनने के सफर में आप 50% सफल हो चुके हैं ।

YouTube Niche का चुनाव करने के लिए कई तरीके हैं । लेकिन जो तरीका सबसे ज्यादा बताया जाता है वह है अपने Interest के हिसाब से एक YouTube Niche का चुनाव करना । अगर आप अपने Interest के हिसाब से एक युटुब नीच का चुनाव करते हैं, तो आप यूट्यूब पर ज्यादा दिनों तक Video को बनाकर अपलोड कर पाएंगे ।

अगर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपना यूट्यूब नीच को सेलेक्ट करते हैं तो आपको ऐसा भी नहीं लगेगा कि आप कहीं काम कर रहे हैं । आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने के काम को बड़े ही आसानी से और मजे मजे में कर पाएंगे ।

YouTube Niche के भी दो कैटेगरी होते हैं:-

  1. Faceless YouTube Niche
  2. With Face YouTube Niche

आगे आपको सोचना है कि आप किस तरह के नीच पर अपना यूट्यूब चैनल बनाएंगे । हालांकि कोई ऐसे नीच है जो दोनों में सेमी होते हैं, और कोई बिल्कुल ही अलग होते हैं । अगर आप एक Faceless YouTube Channel बनाना चाहते हैं, तो आपको इस प्रकार के नीचे को सेलेक्ट करना होगा ।

अगर आपको फेस दिखने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप अपना चेहरा दिखा कर ही यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ।

YouTube Channel बनाना

अब आपने अपने लिए एक यूट्यूब नीच का चुनाव कर लिया है और अब बारी है एक यूट्यूब चैनल बनाने की । एक YouTube Channel बनाना जितना ही आसान लगता है, वह उतना ही मुश्किल है । ज्यादातर नए YouTuber बिना जानकारी के एक YouTube Channel बना लेते हैं, वीडियो भी पब्लिश करते हैं और जब चैनल पर व्यूज नहीं आता है, तो निराश होकर यूट्यूब चैनल ही छोड़ देते हैं ।

हालांकि यह गलती हर नया यूट्यूब करता है, अगर आप भी यूट्यूब पर फेल नहीं होना चाहते हैं तो आपको भी इसके बारे में जानकारी ले लेना चाहिए कि एक YouTube Channel Kaise Banaye?

YouTube Channel बनाते समय हमें कई प्रकार के Setting का खास ध्यान देना पड़ता है, अगर आपने उन सेटिंग को सही से नहीं किया, तो आपका YouTube Channel जल्दी Grow नहीं होगा ।

YouTube Channel बनाते वक्त ही आपको YouTube Logo और YouTube Banner की जरूरत पड़ेगी । ज्यादातर लोग यहां पर भी गलती कर देते हैं, इसलिए आपको यूट्यूब लोगों और युटुब बैनर कैसे बनाएं इसकी भी जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है ।

  • YouTube Channel के लिए Logo कैसे बनाएं?
  • YouTube Banner कैसे बनाएं?

Content Plan बनाना

बिना Content Planning के आप एक सफल यूट्यूबर कभी भी नहीं बन सकते हैं । एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए Content Planning आपका मुख्य काम है । Content Planning करते वक्त आपको यह चीज ध्यान में रखनी होती है कि आप आने वाले दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर क्या-क्या डालने वाले हैं ।

कंटेंट प्लेन करना एक Strategy है जिससे आपके कंटेंट क्रिएशन के मदद मिलती है । इससे आपको यह डिसाइड करने में मदद मिलती है कि आप किस तरह के कंटेंट को किस तरह से और किस समय पर पब्लिश करेंगे । कंटेंट प्लान बनाने से पहले आपको अपने टारगेट ऑडियंस, कंटेंट की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी को ध्यान रखना होगा ।

Content Planning के जरिए आप अपने वीडियो प्रोडक्शन के काम को और भी आसान कर सकते हैं ।

Quality Content बनाना

Quality content वह होता है जो ऑडियंस के लिए valuable, informative, और engaging हो । यदि आप एक YouTuber, Blogger, या Content writer है, तो High Quality content बनाने का मूल मंत्र यही है कि आप अपने ऑडियंस के Needs और Expectations को समझ कर कंटेंट को बनाएं । ऐसा करने से आपका कंटेंट आपके ऑडियंस के लिए एक वैल्युएबल कंटेंट होगा, जिसके कारण ऑडियंस आपके फूल कंटेंट को देखेंगे ।

एक क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए आपको Research करना, Script लिखना, Voice ओवर करना, और वीडियो एडिटिंग जैसे कुछ बेसिक काम आने चाहिए। 

कोशिश करें कि जब भी आप YouTube Video Script लिखे तो, उसमें Storytelling Method का जरूर प्रयोग करें ।

Audience Engagement

Audience engagement बहुत ही जरूरी एक्सपेक्ट है जब आप online content create कर रहे हैं, चाहे वह  YouTube videos हो या फिर Blog Post आपको अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बनाए रखना है ।

क्या चीज आपके ऑडियंस के साथ आपका एक स्ट्रांग कनेक्शन बनाने में मदद करता है । जिसके कारण ऑडियंस एक परिवार की तरह फील करती है और आपके हर कंटेंट को देखते हैं ।

जब आप अपने ऑडियंस से सवाल जवाब करते हैं, तो दूसरे लोग भी आपके ऑडियंस बन जाते हैं । ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप उनके भी सवाल का जवाब देंगे । 

YouTube SEO सीखना

YouTube SEO करके आप अपने वीडियो को यूट्यूब के सर्च इंजन में सबसे ऊपर रैंक कर सकते हैं । ऐसा करने से आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे जिससे आपको अच्छी खासी कमाई होगी ।

YouTube SEO सीखने में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है, क्योंकि YouTube SEO में कई सारे ऐसे Skill हैं जो आपको सीखने होते हैं। YouTube SEO सीखने के लिए शुरूआत में आपको YouTube Title, YouTube Description और Thumbnail पर ध्यान देना चाहिए । बाकी का YouTube SEO आप अपने यूट्यूब जर्नी में धीरे-धीरे सीखने जाएंगे  ।

  • एक YouTube Channel होने के 10 फायदे

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट Successful Youtuber Kaise Bane? जरूर पसंद आया होगा । अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट से आपकी मदद हुई है, तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो लोग Youtuber Kaise Bane? के बारे में सर्च कर रहे हैं ।