Hyundai creta facelift car लॉन्च,SUV और HUNDAI से होगा टक्कर

Hyundai creta facelift car: कार सेगमेंट की कंपनियों में आपस में लगातार कंपटीशन बढ़ता जा रहा है और बड़े भी क्यों ना कर निर्माता द्वारा वाहनों में नए-नए features और looks दिए जा रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो।

जर्मनी की कर कंपनी Volkswagen ने इंडियन मार्केट में पहली Volkswagen tiguan कर 7 दिसंबर को लांच किया साथ ही। Volkswagen ने अपनी एक और मिड साइज SUV लॉन्च की है जिससे उन्हें काफीअच्छा इस रिस्पांस मिला। इसके अलावा बाकी कंपनियों का Volkswagen से मुकाबले बढ़ चुका है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको आसान तरीको से hyundai creta facelift कार के features, price, range और on road price के बारे में आपको बताएंगे।

Hyundai creta facelift features

इसके फीचर्स के बारे में हम आपको बता दें कि इसमें कई प्रकार के फीचर्स हैं। इस कर में आपको 360° soround camera,blind spot monitor,ventilated power front seat,full digital instrument cluster,dual zone climate control,Redisign HVAC control जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह कर 5 सीटर है। Hyundai creta facelift car की डिग्गी की बात करें तो अन्य कार की तुलना में इस कार की डिक्की थोड़ी बड़ी होगी जिसमें आप अपने जरूरत के सामान आसानी से रख सकेंगे। इस कार में आपको टच स्क्रीन और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा है।

Hyundai creta facelift engine

Hyundai creta facelift कार की इंजन को सेडान वाला नया 1.5L टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। जो आपके कर को 160bhp का पावर जेनरेट करेगा। इसका इंजन मैन्युअल और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक, दोनों ऑप्शन के साथ मिल सकता है। इस कार में 1.5L नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।

Hyundai Creta facelift car

Hyundai creta facelift कार एक बहुत ही बेहतरीन कार है, कंपनी ने इस कार को 13.00 से 15.00 लाख की अपेक्षित प्राइस में लांच होने की उम्मीद है, जो की फ्री बुकिंग यूनिट के लिए लागू होगी।

अगर इस कर को आप खरीदना चाहते हैं तोkrrish hyundai के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। इस कर की pre बुकिंग प्राइस 13,00,000 लाख है जाहिर है कि आने वाले समय में कंपनी इसकी लुक्स और फीचर्स को देखकर कार की कीमत बढ़ाएगी।

नए कस्टमर के लिए इस कर की कीमत 2024 में ऐलान होगी। इस कर में आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वाला इंजन देखने को मिलेगा।

Hyundai creta facelift car on Road Price

Hyundai creta facelift car का on road price हर राज्य में अलग-अलग होगा। अगर बात करें महाराष्ट्र में तो वहां इसकी कीमत लगभग 12.89 लाख होगी। जिसमें हुंडई कंपनी की दूसरी कार की बात करें तो वहां उसकी कीमत 9,27,916 लाख है।

Hyundai Creta facelift top-speed

Hyundai creta facelift car कर की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है।6 स्पीड मैनुअल होगा पेट्रोल और डीजल इंजन के लिए। इस कार की माइलेज 17 km/l पेट्रोल इंजन के लिए और 21 km/l डीजल इंजन के लिए।

Hyundai Creta facelift engine

Hyundai creta facelift कार की इंजन को सेडान वाला नया 1.5L टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। जो आपके कर को 160bhp का पावर जेनरेट करेगा। इसका इंजन मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक, दोनों ऑप्शन के साथ मिल सकता है। इस कार में 1.5L नेचुरली aspirant और इस कार में 1.5L nactually aspirant पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।

Hyundai creta facelift car Range

अगर बात करें hyundai creta facelift कर के रेंज की तो 10 लीटर पेट्रोल डलवाने के बाद 170 km की दूरी तय करेगी।यह कर 170 किलोमीटर का स्पेसिफाइड रेंज पर आईटीसी में 178 किलोमीटर की रेंज तय करेगी।

Hyundai creta facelift car safety features

2024 मॉडल क्रेटा मे ऑल न्यू फ्रंट मिलेगा, जिस्म अलग ब्रांड की नई parametric ग्रिल मिलेगी, वही एलईडी DRLS के साथ हैंडल अप ज्यादा Rectangular हो सकता है। वही बंपर को भी बदल जाएगा। दोनों तरफ वर्टिकल फ्रिज मिलेगी।

Hyundai creta facelift colour options

कंपनी के द्वारा hyundai creta facelift कार के लिए 7 कलर ऑप्शंस दिए हैं। जिसमें

Titan grey, typhoon silver,Denim blue, phantom black,polar white,Red mulberry,Night black जैसी चॉइस दी है।

इस कलर की कार देखने में सबसे अलग लगती है। आप अपनी चॉइस के हिसाब से किसी भी कार को ले सकते हैं।

Hyundai creta facelift launch date in India

हुंडई कंपनी ने इस कर को इंडियन मार्केट में 16 जनवरी 2024 को लांच करेगा। कंपनी का मानना है कि वह अपने कस्टमर को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि 10 लीटर पेट्रोल भरने पर आप 170 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इस कर की एवरेज 17 किलोमीटर प्रति घंटा है। अप इसे बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं।

Hyundai creta facelift competitor

इस कंपनी इस में काफी आगे बढ़ रही है। इस कंपनी को 1.5L की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी चाहती है कि इसकी बिक्री में कोई कमी ना हो कस्टमर को हर तरह की सुविधा मिले जैसा कस्टमर चाहते हैं। कंपनी अपनी तरफ से कोई कुसूर नहीं छोड़ना चाहती जिससे ज्यादा कंपनी का नुकसान हो। कंपनी चाहती है कि कर के फीचर्स और लुक्स को AI लेवल तक अपडेट करें ताकि कस्टमर का ध्यान उनकी तरफ बना रहे।

FAQs about hyundai creta facelift car

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कब लांच होगी?

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी 2024 को लांच होगी।

हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट की सर्विसिंग कब करनी चाहिए?

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की सर्विसिंग 10000 किलोमीटर चलने पर करानी चाहिए।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के टायर कितने दिनों तक चलने में सक्षम रहते है?

स्कॉर्पियो टायर 30 से 40000 किलोमीटर तक चलने में सक्षम रहते हैं।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में आपने hyundai creta facelift कार को खरीदने से पहले आपने इसके बारे में काफी कुछ जानकारियां प्राप्त की होगी।उम्मीद है कि हमें उम्मीद है कि हमारा पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। हुंडई कर के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसी तरह की ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे  prajapatiweb.com के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं।