लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, Net Worth जान उड़ जाएंगे होश
कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के टॉप हीरो के लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं ।
कार्तिक आर्यन आज यानी 22 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
कार्तिक आर्यन को महंगे गाड़ियों का शौक है । उनके पास एक से एक महंगी कारों का कलेक्शन है ।
कार्तिक पास McLaren GT है जिसकी India में कीमत 3 करोड़ 72 लख रुपए हैं । इस लग्जरी कर भूषण कुमार ने भूलभुलैया 2 के सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को गिफ्ट किया था ।
इसके अलावा उनके पास एक और कर है Lamborghini Urus Capsule जिसे कार्तिक आर्यन ने साल 2021 में 3 करोड़ 45 लख रुपए चुका कर खरीदी थी ।
साल 2017 में कार्तिक आर्यन ने BMW 5 Series 520D को खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 55 लख रुपए है।
कार्तिक को उनकी की मां माला तिवारी ने Mini Cooper S Convertible car तोहफे में दी थी । इस कर की कीमत 45 लख रुपए है ।
इन महंगी गाड़ियों के अलावा कार्तिक आर्यन के पास एक ROYAL ENFIELD CLASSIC Bike भी है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जाती है ।
भूल भुलैया 2 के सफलता के बाद कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड रुपए की फीस चार्ज करते हैं ।