नए साल के लिए रंगोली डिजाइन का यह डिजाइन बेहद ही सुंदर है इसे आप अपने बरामदे में बनाएंगे तो यह काफी ज्यादा सुंदर लगेगा ।
अगर आप नए साल के लिए लेटेस्ट और सिंपल रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इस ब्लू और ऑरेंज कलर के कॉन्बिनेशन से सर्कल रंगोली को बनाया इसे आप बड़े ही आसानी से बना सकते हैं ।
पीला गुलाबी और बैगनी कलर का यह कांबिनेशन इस रंगोली में काफी ही सुंदर लग रहा है ।
इस रंगोली में आप देख सकते हैं कि कैसे एक औरत नए साल के स्वागत के लिए हाथ में दिए लिए खड़ी है आप इस रंगोली को अपने मुख्य द्वार के सामने बनाया ।
लाल और हरे रंग के कांबिनेशन से बनाया फूल पत्तियों वाला रंगोली बहुत ही सुंदर है ।
हरे, सफेद, और लाल रंग का यह कांबिनेशन, नए साल का रंगोली डिजाइन में चार चांद लगा देगा ।
तोरण के स्टाइल वाली रंगोली भी बहुत ही अच्छा लुक देती है, आप घर के द्वार पर ऐसी हैप्पी न्यू ईयर की तोरण पैटर्न की फूल और पत्तियों वाली रंगोली बनाकर आंगन की शान में चार चांद लगा सकते हैं।
मोर वाली ये नए साल की रंगोली भी काफी अच्छी लग रही है। आप इसको दीप के साथ साथ असली फूलों से भी सजा सकते हैं, बेशक ही काफी सुंदर लुक आएगा।