दीया कुमारी के पास 75 लाख के गहने, शेयर बाजार में 15 करोड़ का निवेश

राजस्थान के सीएम की रेस में शामिल जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी को भाजपा आलाकमान ने राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है. 

दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

आयोग में जमा कराए गए संपत्ति से संबंधित हलफनामे में दीया कुमारी की नेटवर्थ करीब 19 करोड़ रुपये बताई गई है.

हलफनामे के मुताबिक, दीया कुमारी के पास 75,600 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके खातों में 2,90,84,555 रुपये जमा हैं.

हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबित, शेयर-बॉन्ड डिबेंचर्स में उन्होंने तकरीबन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है 

दीया कुमारी की आय के जरियों में पारिवारिक बिजनेस,  बैंक से मिलने वाला ब्याज, म्यूचुअल फंड से होने वाली इनकम शामिल है.  

ज्वैलरी की बात करें तो दीया कुमारी के पास 75 लाख रुपये के गहने हैं. 

Diya Kumari के पास ना ही को जीवन बीमा है और ना ही कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है. 

इसके अलावा उनके नाम पर कोई भी किसी भी तरह की कृषि भूमि या कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर घर या फ्लैट नहीं है. 

47 साल के श्रेयस को हार्ट अटैक, हालत स्थिर, क्या हुआ था